search

Sarvam Maya OTT Release: कब और कहां रिलीज होगी निविन पॉली की हॉरर फैंटेसी, थिएटर में मचाया था धमाल

deltin33 The day before yesterday 17:56 views 121
  

सर्वम माया ओटीटी रिलीज



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निविन पॉली और प्रीति मुकुंदन स्टारर सर्वम माया OTT पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 2025 की यह मलयालम हॉरर फैंटेसी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई और फैंस इस फिल्म को छोटे पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वम माया ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह निविन पॉली की पहली फिल्म बन गई है।
सर्वम माया की कहानी और कास्ट

अखिल सत्यन द्वारा डायरेक्टेड सर्वम माया एक हिंदू पुजारी की कहानी है जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब वह एक आत्मा से मिलता है। जो एक सुपरनैचुरल चुनौती के रूप में शुरू होता है, वह जल्द ही एक गहरी यात्रा में बदल जाता है जो उसके विश्वास की परीक्षा लेती है और उसे अपनी सीख पर सवाल उठाने पर मजबूर करती है। सर्वम माया में निविन पॉली, रिया शिबू, अजु वर्गीस, जनार्दन और प्रीति मुखुंधन लीड रोल में हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर दुनिया भर में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री के आरोप पर Nikhil Advani ने तोड़ी चुप्पी, बोले- \“मैं किसी को उकसाने...\“
कब और कहां देखें सर्वम माया ?

थिएटर में सोल्ड-आउट शो और बार-बार देखे जाने के बाद, इसकी मोस्ट अवेटेड OTT रिलीज की ऑफिशियल डिटेल्स सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर्स का दावा है कि सर्वम माया फरवरी की शुरुआत में JioHotstar पर आ सकती है। रिलीज डेट और ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी भी सीक्रेट हैं। जब तक प्लेटफॉर्म आगे की डिटेल्स कन्फर्म नहीं करता, दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

  
सर्वम माया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

निविन पॉली ने सर्वम माया से जबरदस्त वापसी की। क्रिसमस की छुट्टियों में वीकेंड पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बना ली। सर्वम माया न सिर्फ एक कमर्शियल माइलस्टोन के तौर पर उभरी, बल्कि इतनी ऊंचाई तक पहुंचने वाली सबसे तेज मलयालम फिल्मों में से एक बन गई।

यह भी पढ़ें- साक्षी तंवर को Ram Kapoor की असली पत्नी मानते थे लोग, गौतमी कपूर बोलीं- \“मैं कहीं भी जाती तो...\“
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460431

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com