deltin33 • The day before yesterday 19:57 • views 979
कश्मीर के शोपिया निवासी एबी अहद शेख का भी नाम अब हठधर्मियों की कड़ी में जुड़ गया
रविप्रकाश श्रीवास्तव, जागरण, अयोध्या : मुस्लिम समुदाय ने रामजन्मभूमि पर आए सुप्रीम निर्णय का स्वागत करके जहां सौहार्द की नई कहानी लिखी, वहीं कुछ ने कुत्सित प्रयास से इसकी छवि को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास किया है। शनिवार को कश्मीरी नागरिक ने भी यहां नमाज पढ़ने का प्रयास किया।
रामलला में आस्था रखते हुए गत वर्ष जून माह में लखीमपुर खीरी के एक मुस्लिम दंपती ने रामलला का दर्शन कर सद्भाव का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया, वहीं कुछ ऐसे गैर जिम्मेदार मुस्लिम चेहरे भी दिखे, जिन्होंने इबादत के नाम पर अपनी हरकत से रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा एजेंसियों को असहज कर दिया।
इन्हीं हठधर्मियों के नामों की कड़ी में कश्मीर के शोपिया निवासी एबी अहद शेख का भी नाम अब जुड़ गया है। राममंदिर का दरवाजा सभी के लिए खुला है, इस सहृदयी व्यवस्था का लाभ उठाकर दर्शन के नाम पर जन्मभूमि परिसर में नमाज का प्रयास करना इबादत कम और कट्टरपंथ का प्रदर्शन अधिक प्रतीत होता है। रामजन्मभूमि परिसर में यह अनाधिकृत कार्य नादानी है अथवा जिहादी मानसिकता की उत्पपत्ति इसका पता लगाने में सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं।
करीब 56 वर्षीय अहद की इस हरकत ने उसके राममंदिर आने के उद्देश्य को ही संदिग्ध कर दिया है। गत तीन मई वर्ष 2025 में भी रामजन्मभूमि परिसर कुछ ऐसी प्रकार की हरकत से असहज हुआ था। उस समय महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली सीरीन फरीद राम मंदिर में पहुंची थी।
उसकी गतिविधियां असामान्य देख कर विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के जवानों ने गर्भगृह के पास से उसे पकड़ा था। उसके पास एक पर्ची भी मिली है, जिस पर उर्दू के अस्पष्ट शब्द लिखे थे। वह भी नमाज का प्रयास करना चाहती थी। हालांकि पुलिस ने ऐसे किसी भी कागज के मिलने से अनभिज्ञता व्यक्त की है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में महिला का व्यवहार उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की ओर संकेत कर रहा था। महिला के स्वजनों ने भी यही बताया था। नाम-पता सत्यापन एवं मेडिकल प्रपत्र देखने के बाद उसे छोड़ा गया। राममंदिर परिसर में किसी को भी नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है। यह सर्वविदित होने के बाद भी विगत नौ माह के अंदर राममंदिर परिसर में ऐसी दो अनाधिकृत चेष्टाओं का सामने आना सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का कारण बन गया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का प्रयास, पकड़ा गया कश्मीरी नागरिक
सेब की खेती करता है अहद शेख
राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के प्रयास में पकड़ा गया कश्मीरी मुस्लिम एबी अहद शेख शोपिया में सेब की खेती करता है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना राममंदिर आना पर्यटन का हिस्सा बताया है। उसके अमृतसर सहित अन्य पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के भ्रमण की भी सूचना है। गत वर्ष मई में पकड़ी गई मुस्लिम महिला ने भी अपना राममंदिर आना पर्यटन का हिस्सा बताया था। वह कई पर्यटन स्थल का भ्रमण कर चुकी थी। दोनों सामान्य दर्शनार्थी की भांति ही मंदिर आए थे। |
|