cy520520 • The day before yesterday 20:57 • views 336
पत्नी उजमा के साथ फैसल इदरीसी की फाइल फोटो। सौ. स्वजन
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 37 शनि मंदिर के पास भारत पेट्रोल पंप के पीछे खाली पड़ी जमीन में झाड़ियों से गुरुवार को बरामद किए गए क्षत-विक्षत शव की पहचान कर ली गई है। 30 वर्षीय युवक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के मीरपुर छावनी का रहने वाला था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को स्वजन को सौंप दिया गया। यह भी पता चला कि युवक की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई थी। इसके बाद हाथ पैर बांधकर उसके शव को फेंका गया था।
मृतक का बड़ा भाई है सपा नेता
सेक्टर 10ए थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शव मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की थी। युवक की जेब से एक बिल पाया गया था। जब उस बिल पर दिए गए नंबर की जांच की गई तो युवक की पहचान फैसल इदरीसी के रूप में की गई। सूचना पर इनका परिवार भी शनिवार को गुरुग्राम पहुंचा। मृतक के बड़े भाई शादाब आलम कानपुर नगर के समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष हैं।
पत्नी सहित मामा पर जताया हत्या करने का शक
परिवार ने फैसल की पत्नी उजमा, उसके मामा और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सेक्टर 10ए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। बताया जाता है फिलहाल जिनके नाम पर एफआइआर की गई है वह आरोपित फरार हैं।
पत्नी से नहीं था मधुर संबंध
बड़े भाई शादाब ने शिकायत में कहा कि फैसल की शादी करीब तीन साल पहले रिश्तेदारी की लड़की उजमा से हुई थी। उजमा का परिवार छह-सात सालों से गुरुग्राम के कादीपुर इलाके में रह रहा है। उजमा भी यहां काम करती थी। तीन साल पहले जब शादी हुई तो उजमा कानपुर ससुराल में रहने आई। हालांकि, 15 दिन बाद से ही उसने लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद उजमा और फैसल कानपुर में ही किराये पर रहने चले गए। यहां पर दोनों में नहीं बनी। उजमा फैसल को गुरुग्राम चलने के लिए बार-बार कहती थी।
आए दिन होता रहता था झगड़ा
काफी झगड़ों के बाद दोनों गुरुग्राम के कादीपुर में रहने के लिए आ गए। यहां भी दोनों में नहीं बनी। कई बार फैसल ने फोन पर झगड़े होने और प्रताड़ित किए जाने की जानकारी दी। फैसल को उजमा के चरित्र पर भी शक था। बताया कि 23 फरवरी को फैसल ने फोन कर मारपीट के बारे में जानकारी दी थी। यह भी बताया था कि उजमा और उसके मामा आफताब ने मारपीट की। जिसके कारण वह गंभीर है और अस्पताल में है। परिवार का आरोप है कि 23 दिसंबर के बाद से ही फैसल का फोन स्विच ऑफ है। उन्होंने उजमा व उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- द्वारका एक्सप्रेसवे-दौलताबाद फ्लाईओवर मार्ग 20 फरवरी तक बंद, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी |
|