राज्य के सरकारी अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए टेंडर से चिकित्सक बहाल किए जा रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के सरकारी अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए टेंडर से चिकित्सक बहाल किए जा रहे हैं। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा पदाधिकारी के 76 अन्य पद के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।
इसके तहत एमबीबीएस चिकित्सकों से 30 जनवरी तक टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। अनुबंध पर नियुक्त होनेवाले चिकित्सक अधिकतम एक लाख दो हजार रुपये मासिक मानदेय का कोट टेंडर में कर सकते हैं।
चिकित्सक संबंधित अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र का चयन करते हुए उसके लिए टेंडर भर सकते हैं। इसमें किसी खास स्वास्थ्य केंद्र के लिए सबसे कम मानदेय कोट करनेवाले चिकित्सक का चयन किया जाएगा।
चयनित चिकित्सकों को सरकारी आवास में रहना होगा। सरकारी आवास उपलब्ध नहीं होने पर तीन किमी की परिधि में उन्हें आवास रखना अनिवार्य होगा। |
|