रेलवे स्टेशन पर अस्थायी टिकट घर के बार लगी यात्रियों की लाइन। जागरण
जागरण संवाददाता, सोनीपत। भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अब धरातल पर दिखने लगा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर नवनिर्मित भवन में 11 जनवरी से बुकिंग कार्यालय विधिवत रूप से शुरू होने जा रहा है।
अब तक पुराने भवन से संचालित हो रहा यह कार्यालय अब यात्रियों को हाई-टेक सेवाओं का अनुभव कराएगा।
बढ़ाई जा रहीं खिड़कियां
रेलवे स्टेशन पर योजना के तहत खिड़कियां भी बढ़ाई जा रही है। पहले चार खिड़कियों पर टिकट मिलती थी, अब संख्या चार से बढ़ाकर छह कर दी गई है। इसमें एक विशेष सहयोग विंडो होगी, जहां से यात्री न केवल टिकट ले सकेंगे, बल्कि ट्रेनों की जानकारी और घोषणाएं (अनाउंसमेंट) भी सुन सकेंगे। यात्रियों के बैठने के लिए आधुनिक बेंच और कतारों को व्यवस्थित करने के लिए स्टील ग्रिल लगाई गई हैं।
दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने बताया कि 29 करोड़ रुपये की इस परियोजना का करीब 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। स्टेशन के सुंदरीकरण के लिए मुख्य द्वार पर वर्टिकल गार्डन और पार्किंग क्षेत्र का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। 11 जनवरी को
बुकिंग कार्यालय नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। मार्च तक सभी विकास कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य है, ताकि रोजाना सफर करने वाले 40 हजार यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकें।
यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस 52 मिनट खड़ी रही, फंस गया था लोहे का टुकड़ा; टल गया बड़ा हादसा |