सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, जागरण. कासगंज। महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत परिवहन निगम में महिलाओं के लिए संविदा परिचालक के पद पर भर्ती किया जाना है। जिसके लिए 21 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन कासगंज बस स्टैंड पर किया जाएगा। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकती हैं।
महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत होगी भर्ती
महिला अभ्यर्थियों की सीधे संविदा परिचालक पद पर भर्ती के लिए बस स्टैंड पर रोजगार मेले का अयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। संविदा पर पर परिचालक पद के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड करने वाले अभ्यार्थियाें को प्राथमिकता दी जाएगी।
इंटरमीडिएट, कंप्यूटर सीसीसी प्रमाण पत्र होना आवश्यक
परिचालक के पद पर कार्य करने के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण, कंप्यूटर सीसीसी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र की युवती व महिलाएं आवेदन कर सकती है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में शासनादेश नियमानुसार छूट दी जाएगी। रोजगार मेले के साथ-साथ परिवहन निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UP Weather: अच्छी खबर लेकर आया मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, कोहरे और ठंड से 48 घंटे की राहत!
21 जनवरी को महिला परिचालक को संविदा के पद पर भर्ती के लिए बस स्टैंड रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसमें इच्छुक महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। -
वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी अनुराधा धाकरे। |
|