search

ऑनलाइन गेम में 98 हजार हारने के बाद युवक ने फंदे से लगाई फांसी, कर्ज के बोझ तले दबकर की आत्महत्या

deltin33 Yesterday 11:56 views 315
  

युवक ने फंदे से लगाई फांसी



संवाद सहयोगी, जमुई। टाउन थाना क्षेत्र के सतगामा स्थित एक किराए के मकान में रह रहे युवक ने कर्ज के बोझ से तनाव में आकर शनिवार की रात पहले हाथ का नस काटने का प्रयास किया जब खुद के हाथ का नस काटने में असफल रहा तो फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी।  

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस द्वारा देर रात 12:00 बजे मृतक युवक के शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां सूचना के बाद परिवार वाले भी सदर अस्पताल पहुंच गए।  

मृतक युवक की पहचान पटना जिले के मोकामा थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 20 निवासी इंद्रदेव प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। मृतक अमन कुमार तीन भाइयों में छोटा भाई था।  
गेम में हार गया था 98 हजार

मृतक के मंझले भाई अमर प्रसाद ने बताया कि उनका छोटा भाई अमन कुमार गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। उसे क्रिकेट मैच में और अन्य गेम में पैसे लगा कर खेलने का आदत था। गुजरात में ही उत्तर प्रदेश के एक युवक से अमन कुमार की दोस्ती हुई और उक्त युवक के मोबाइल से अमन कुमार ने गेम में 98 हजार रुपया हार गया, जब उक्त युवक को पता चला कि अमन कुमार ने उसके मोबाइल से 98 हजार रुपया गेम में हार गया है तो वह पैसे मांगने लगा और दबाव बनाने लगा।  

  

इसके अलावा अमन कुमार ने कई अन्य लोगों से भी कर्ज ले रखा था उसके बाद अमन कुमार गुजरात से भाग कर अपने घर आ गया फिर 15 दिनों से सतगामा स्थित एमआरएफ टायर दुकान में मजदूरी करने लगा था, लेकिन अमन कुमार के फोन पर बकाया पैसा मांगने के लिए कई बार फोन आया करता था। पैसा चुकाने में असमर्थ होने की वजह से वह तनाव में रह रहा था।  
फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का युवक मोकामा थाना पहुंच गया और थाना से पुलिस के साथ उसके घर पर आ गया था। परिवार वाले उक्त युवक को पैसा देने के लिए इंतजाम कर ही रहे थे। जिसकी जानकारी अमन कुमार को भी हो गई थी। जिस वजह से तनाव में आकर अमन कुमार ने पहले हाथ का नस काटने का प्रयास किया फिर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460140

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com