स्कूटी और कार।
जागरण संवाददाता, आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार इलाके में देर रात सड़क हादसे में एक्टिवा सवार एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
हमीद नगर गड्डा निवासी अमीना के घर मिलाद शरीफ का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद उनका बेटा अयान, आमिर और हाफिज गुलाम रसूल को स्कूटी से छोड़ने जा रहे थे।
नीले रंग की कार ने मार दी स्कूटी में टक्कर
रात करीब 11:30 बजे जैसे ही वे कोठी मीना बाजार पहुंचे, तभी लोहा मंडी की ओर से आ रही नीले रंग की कार ने तेज स्कूटी को टक्कर मार दी। आरोप है कि कार चालक शराब के नशे में था और गलत साइड से आते हुए जानबूझकर स्कूटी में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवारों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई।
हादसे में घायल हुए थे युवक
हादसे में अयान, आमिर और हाफिज गुलाम रसूल गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएन मेडिकल कॉलेज में घायल आमिर की मौत हो गई, अयान और हाफिज की हालत नाज़ुक बनी हुई है। |