सीडीएस के पहले पेपर भी निकाल चुका, मौत का कारण स्पष्ट नहीं. File Photo
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। पढ़ाई में होनहार 22 साल के सचिन पलड़िया ने शनिवार की शाम अज्ञात कारणों के चलते कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर लटक गया। काफी देर तक कमरे का कुंडा नहीं खोलने पर स्वजन जब उसके कमरे में पहुंचे तब सचिन वहां फंदे में लटका हुआ मिला।
पुलिस के अनुसार मूल रूप से ग्राम सभा पिन्नौरा ट्यूना गांव छोटा कैलाश निवासी हरिश्चंद्र पलाडिया का 22 वर्षीय बेटा सचिन पलाडिया हल्द्वानी के छड़ैल में अपने चाचा के वहां रहता है। यहीं रहकर उसने अपने हाई स्कूल व इंटर की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह बनारस की यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी में बीए करने चले गया।
इसके बाद उसने अपना मन देश सेवा के लिए बना लिया था। जिस पर उसने सीडीएस की लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी। स्वजन ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसे दोपहर 12:30 बजे बरामदे मैं बनी ड्राअर से स्टूल निकलता दिखाई दिया। वह वह अपने सुसाइड की प्लानिंग शनिवार से ही कर रहा था। इसके बाद बहुत देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं आया।
परिवार को शक होने पर वह उसके कमरे में गए। जिस पर अंदर से कुंडा लगा हुआ था। जब दरवाजे में तेज धक्का दिया तब अंदर जाकर देखा तो सचिन रस्सी के फंदे में लटका था। आनन फानन में स्वजन उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सचिन के हाईस्कूल में 93.6 प्रतिशत अंक आए थे। वहीं प्रदेश में 23वीं रैंक हासिल की। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा रहा।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में बाइक चोरों का आतंक, घर के बाहर खड़ी दो बाइकें उड़ाईं
यह भी पढ़ें- ब्लॉगर ज्योति से पूछताछ करने हल्द्वानी जेल पहुंची पुलिस, ये है मामले में नया अपडेट |
|