Sainik School Entrance Exam admit card 2026
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2026) के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स व उनके पेरेंट्स को एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। Sainik School Entrance Admit Card ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जारी होंगे जहां से लॉग इन डिटेल दर्ज करके हॉल टिकट डाउनलोड किया जा सकेगा। किसी भी छात्र को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
इस डेट में होना है एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देशभर के 190 शहरों में स्थित 464 केंद्रों पर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 (कक्षा 6 व 9) का आयोजन करवाया जायेगा। एग्जाम 18 जनवरी 2026 (रविवार) को संपन्न होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
एडमिट कार्ड जारी होते ही छात्र या उनके माता पिता नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे-
- सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में Admit card for AISSEE-2026 is LIVE! पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
सभी छात्र ध्यान रखें कि वे केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें- देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की लिस्ट एवं उनकी राजधानी |
|