सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र,जोकीहाट (अररिया)। साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हालांकि जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को चार दिन पहले गिरफ्तार किया है। इसके बावजूद साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सावधानी नहीं बरतने पर पता नहीं कब कौन शिकार हो जाए, कोई नहीं जानता।
अररिया नगर थाना के शिवपुरी वार्ड नंबर नौ निवासी सेवानिवृत सीओ रामविलास झा के खाते से साइबर अपराधियों ने बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर दो अलग अलग खातों से एक लाख 22 हजार रूपये निकाल लिए। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना अररिया में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
साइबर थाना को दिए आवेदन के अनुसार विगत आठ जनवरी को सेवानिवृत सीओ के मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर से काल आया कि आपका बिजली बिल अपडेट करना है। मैं बिजली कार्यालय से जेई बोल रहा हूं। सीओ को हैकर ने विश्वास में लेकर कुछ देर बाद फिर कॉल किया कि आपका एक हजार रूपये आपके खाता में वापस कर दिया गया है। आप अपना ह्वाट्सएप भेजिए।
कॉल रिसीव करते ही मोबाइल हैक
जैसे ही रामविलास झा ने कॉल रिसीव किया उनके मोबाइल नंबर को हैक कर लिया गया। फिर एचडीएफसी खाता से 87,500 रूपये व एसबीआई अररिया खाता से 34,500 रूपये निकाल लिया गया। कुल एक लाख 22 हजार रुपये की ठगी से पूरा परिवार चिंतित हैं।
झा ने बताया कि बैंक खातों में उनकी पेंशन की राशि थी। इस संबंध में पीडित खाताधारक ने साइबर थाना अररिया में आवेदन दिया है। साइबर ब्रांच पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। |
|