नेगेटिव पीआर कैंपेन पर अश्नीर ग्रोवर का तंज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। करण जौहर के साथ उनकी हालिया फिल्म \“तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी\“ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इस बीच उनका नाम एक 18 साल की लड़की से भी जुड़ा जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब अश्नीर ग्रोवर ने कुछ ऐसा कहा है जो कार्तिक की ओर इशारा कर रहा है।
दरअसल, अश्नीर ग्रोवर ने डिजिटल क्रिएटर श्याम शर्मा के साथ एक रील बनाई है जो बॉलीवुड के नेगेटिव पीआर पर है। रील की शुरुआत ही अश्नीर के यह कहने से होती है, “अरे सर उसका निगेटिव हो गया। अरे सर उसका घर बर्बाद कर दूंगा। कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा सर।“
कार्तिक की ओर अश्नीर का इशारा?
रील में अश्नीर PR बने हैं। श्याम अपनी परेशानी लेकर अश्नीर के पास आए और कहा कि मुझे 100 करोड़ की फिल्म दी गई और 40 करोड़ रुपये मेरे अकाउंट में डाले गए और कॉन्ट्रैक्ट में मेरा अंगूठा लगा लिया गया जबरदस्ती से। यह सब इसलिए किया गया ताकि एक फ्लॉप फिल्म से मेरा नाम जुड़ जाए और नेगेटिव पीआर हो जाए। आप कुछ ऐसा कीजिए कि मेरे नेगेटिव पीआर को पॉजिटिव कर दीजिए।
यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor नहीं, O Romeo का गैंगस्टर बनने वाला था ये बॉलीवुड एक्टर, रिस्क लेने से डर गया था एक्टर?
अश्नीर ने बॉलीवुड पीआर स्ट्रेटजी पर बनाई रील
अश्नीर ग्रोवर उन्हें सलाह देते हैं कि वह किसी और हीरो के खिलाफ नेगेटिव पीआर कर देते हैं ताकि उनका भुला दिया जाए। इसके बाद वह कहते हैं कि वह ऐसा करते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर नेगेटिव पीआर चलाते हैं। इससे लोगों का उनकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बज खत्म हो जाएगा। फिर अश्नीर उनसे एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की सलाह देते हैं। रील के बैकग्राउंड में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 का BGM बज रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by Sanyam Sharma (@sharmajikabaddabeta)
अश्नीर ग्रोवर का ये रील देख लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि उनका इशारा कार्तिक आर्यन की ओर है। कार्तिक आर्यन पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों वजहों से ही ट्रोल हो रहे हैं। कुछ समय पहले तारा सुतारिया ने भी दावा किया था कि उनके खिलाफ पेड नेगेटिव पीआर चलाई गई।
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की Naagzilla में हुई इस विलेन की एंट्री, प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद से भिड़ेंगे एक्टर |
|