search

पंजाब में एचएसआरपी लगाने की ऑनलाइन सेवा अब एसआईएएम को, वाहन मालिकों को मिलेगी तेज-पारदर्शी सुविधा

Chikheang Yesterday 16:26 views 691
  

लोगों उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (फाइल फोटो)



राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य के लोगों को उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाने के लिए आनलाइन सुविधा प्रदान की है। इसके तहत अब तक राज्य के कुल 64,24,336 वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेटें लगाई जा चुकी हैं। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि राज्य में पंजीकृत वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का कार्य एमएस एग्रोस इम्पैक्श इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा था, जिसका टेंडर 8 जनवरी, 2026 को समाप्त हो गया है।

लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पंजाब सरकार ने तुरंत पहल करते हुए उसी ऑनलाइन प्रक्रिया को जारी रखते हुए यह कार्य सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एस.आई.ए.एम.) को सौंप दिया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अब वाहन मालिक अपने वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाने के लिए एसआईएएम./उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट पोर्टल (www.siam.in) के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और वाहन मालिक घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बटाला: रोज-रोज बहू की मारपीट और गाली-गलौज से तंग आकर सास ने निगला जहर, बेटे ने लगाए गंभीर आरोप
लोगों को कार्यालयों के चक्करों से निजात मिलेगी

परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से वाहन मालिकों की परेशानी कम होगी और उन्हें आर.टी.ओ. कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी निजात मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार के इस कदम से आम लोगों को उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाने के लिए किसी भी अनधिकृत एजेंट या बिचौलिए के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी। भुल्लर ने बताया कि विभाग द्वारा राज्य भर में अब तक कुल 64,24,336 वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेटें लगाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- विजिलेंस ब्यूरो ने 2025 में भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा; 187 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

उन्होंने शेष वाहन मालिकों से अपील की कि वे निर्धारित प्रक्रिया का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द अपने वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि चालान आदि से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों, मोटर वाहन अधिनियम तथा उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाना अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें- मामूली टक्कर बनी हिंसा का बहाना, मोहाली में कार सवारों ने साइकिल चालक को घर में घुसकर पीटा; परिवार में दहशत
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150560

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com