(प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सूत्र, जागरण. कांधला (शामली)। कस्बे का एक प्रेमी युगल थाने पहुंचा व पुलिस से कहा कि उनका निकाह करा दें। पुलिस दिनभर युवती को समझाने में जुटी रही।
थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों पिछले काफी दिनों से शादी करने के लिए अपने-अपने स्वजन से बात कर रहे हैं। आरोप है कि युवती के स्वजन शादी करने के लिए तैयार नहीं हुए। इस दौरान युवती के स्वजन ने उसे बिना बताए उसका निकाह तय कर दिया।
युवती ने बताया कि गत शनिवार को उसके बारात आनी थी, लेकिन युवक पक्ष के लोगों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई, जिसके चलते युवक पक्ष बारात लेकर नहीं आए। रविवार को युवती अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंचे। युवती ने बताया कि दोनों बालिग है और एक दूसरे से प्रेम करते हैं। प्रेमी युगल ने पुलिस से उनकी शादी कराए जाने की मांग की है। पुलिस दोनों से बातचीत कर रही है, लेकिन युवती प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी रही। |