search

बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के घर में हुई लूट, नौकरानी ने पूरे परिवार को बेहोश कर बांधा, उड़ा ले गई कीमती सामान

LHC0088 6 hour(s) ago views 131
पुणे पुलिस ने पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर के उस आरोप के बाद जांच शुरू कर दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके घर में काम करने वाली ने उन्हें और उनके माता-पिता को नशीली दवा देकर उनके घर से कीमती सामान चुरा लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, खेडकर ने शनिवार देर रात पुलिस से संपर्क कर बानेर रोड अपने परिवार के बंगले में हुई कथित घटना की सूचना दी।



पुलिस ने बताया कि महिला ने दावा किया कि हाल ही में काम पर रखी गई घरेलू सहायिका, जो कथित तौर पर नेपाल से थी, उसने खाने-पीने की चीजों में बेहोशी की दवा मिला दी, जिससे वह और उनके माता-पिता - दिलीप और मनोरमा खेडकर - बेहोश हो गए।



उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने फिर उन्हें बांध दिया और मोबाइल फोन और दूसरे कीमती सामान लेकर फरार हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि खेडकर ने पुलिस को बताया कि बाद में वह खुद को छुड़ाने में कामयाब रही और दूसरे फोन से अधिकारियों से संपर्क किया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-advancing-towards-becoming-3rd-largest-economy-said-pm-modi-vibrant-gujarat-article-2336665.html]\“भारत तेजी से बन रहा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था\“, वाइब्रेंट समिट में बोले पीएम मोदी
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 5:18 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/nri-couple-in-delhi-duped-of-nearly-15-crore-digitally-arrested-for-two-weeks-article-2336622.html]Delhi: अमेरिका से लौटे डॉक्टर कपल से 15 करोड़ की ठगी, 17 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 3:51 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-at-somnath-shaurya-yatra-said-colonial-mindset-tried-to-erase-our-glorious-past-article-2336615.html]PM Modi: \“आक्रमणकारी इतिहास बन गए, सोमनाथ आज भी खड़ा है\“, पीएम मोदी ने गुलामी की मानसिकता पर बोला तीखा हमला
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 3:21 PM

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मौखिक रूप से दी गई है और अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। कथित तौर पर चोरी हुए सामान की डिटेल भी औपचारिक रूप से नहीं दी गई है। इसके बावजूद, प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।



पिछले साल, नवी मुंबई में सड़क पर हुई झड़प के बाद एक ट्रक ड्राइवर के कथित अपहरण के मामले में पुलिस ने दिलीप और मनोरमा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।



वहीं पूजा खेडकर पर 2022 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आरक्षण का लाभ लेने के लिए आवेदन में गलत जानकारी देने का भी आरोप है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।



पूजा खेड़कर विवाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के इतिहास में सबसे चर्चित विवादों में से एक रहा है। यह मामला साल 2024 में तब शुरू हुआ जब पूजा खेड़कर को पुणे में \“प्रोबेशनरी ऑफिसर\“ के रूप में नियुक्त किया गया।



पूजा खेड़कर सबसे पहले अपनी \“VIP मांगों\“ की वजह से चर्चा में आईं।



उन्होंने प्रोबेशन पर होने के बावजूद अपनी निजी ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती और \“महाराष्ट्र शासन\“ का बोर्ड लगाया।



पुणे के एडिशनल कलेक्टर का केबिन कब्जाने की कोशिश की और उनके नाम की नेमप्लेट हटाकर अपनी लगा दी। अलग दफ्तर, स्टाफ और वीआईपी नंबर प्लेट जैसी मांगें कीं, जो एक प्रोबेशनर ऑफिसर को नहीं मिलतीं।



Makrand Narwekar: कौन हैं BMC चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार मकरंद नार्वेकर, 9 साल में 1,868% बढ़ी संपत्ति
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148467

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com