नुपुर सेनन ने शेयर की शादी की तस्वीरें (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन ने फाइनली उदयपुर में शादी कर ली। कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग की है जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। 11 जनवरी को शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स के बाद कपल ने पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
पिता का हाथ पकड़कर मारी एंट्री
कपल ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें नूपुर और स्टेबिन एक-दूसरे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में दुल्हन अपने पिता के साथ मंडप में प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही है। इस तरह नुपुर और स्टेबिन फाइनली पति-पत्नी के तौर पर अपनी इस जर्नी में आगे बढ़ चुके हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैंने कर लिया। मैं करती हूं। मैं करूंगी। हमेशा और हमेशा के लिए।“
यह भी पढ़ें- बहन Nupur के संगीत में Kriti Sanon ने \“लॉलीपॉप लागेलू\“ पर उड़ाया गर्दा, होने वाले दामाद पर मां ने लुटाया प्यार
कई सेलेब्स ने किया विश
नूपुर और स्टेबिन ने जैसे ही फोटोज शेयर कीं, कई मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी। मौनी रॉय ने लिखा, “सबसे खूबसूरत पल, सबसे खूबसूरत जोड़ा।“ हिमांशी खुराना ने टिप्पणी की, “बधाई हो! भगवान आपको आशीर्वाद दें।“ रूबीना दिलैक ने लिखा, “बधाई हो, भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे।“ अभिषेक बजाज, शेखर रवजियानी, हिना खान, अमायरा दस्तूर, भूमि त्रिवेदी सहित अन्य सेलेब्स ने भी न्यूली वेड कपल को बधाई दी।
हिंदू रीति-रिवाज से भी होगी शादी
वहीं कई लोगों के मन में ये सवाल है कि कपल ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी क्यों की? इसका जवाब स्टेबिन बेन के बैकग्राउंड में छिपा है। स्टेबिन का जन्म भोपाल में रहने वाले एक मलयाली ईसाई परिवार में हुआ था, और इस जोड़े ने उनके धर्म और पारिवारिक परंपराओं का सम्मान करते हुए ईसाई रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला किया। वहीं, नूपुर की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए आज रात हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की जाएगी।
इस जोड़े की सगाई 3 जनवरी को हुई और इसी के बाद से तैयारियां शुरू हो गईं। इनके वेडिंग फंक्शन 9, 10 और 11 जनवरी को चले। इसकी कई सारी वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
यह भी पढ़ें- छोटी बहन नुपुर सेनन की हल्दी सेरेमनी में Kriti Sanon ने अपने ठुमकों से महफिल में जमाया रंग, वीडियो वायरल |
|