लिफ्ट की ओर बढ़ रहा बदमाश सीसीटीवी फुटेज में हुआ \“कैद\“। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की ला रेसिडेंसिया सोसायटी निवासी बुजुर्ग महिला से चेन लूट का प्रयास करने वाले बदमाश को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में धर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपित के कब्जे से चोरी की बाइक, असलहा व कारतूस बरामद हुए।
शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया
एडीसीपी संतोष कुमार ने बताया बदमाश की पहचान राहुल यादव निवासी ग्राम नगला सलेम थाना सहपऊ, जिला हाथरस के रूप में हुई है। वर्तमान में वह कौंडली निर्माण मोहल्ला दिल्ली में रह रहा था। पुलिस सेक्टर तीन के पास ऐस सिटी गोल चक्कर से खैरपुर गोल चक्कर की ओर जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तेज रफ्तार बाइक चालक को रुकने का इशारा किया गया। आरोपित यू टर्न लेकर खैरपुर गुर्जर गोल चक्कर की तरफ भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया।
बेकाबू होकर बाइक समेत गिर गया
आरोपित बेकाबू होकर बाइक समेत गिर गया। घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। पूछताछ में बदमाश राहुल ने वृद्धा से चेन लूट का प्रयास करने का जुर्म कुबूल किया। आरोपित के कब्जे से बरामद बिना नंबर प्लेट की बाइक उसने मार्च 2025 में चिपियाना बुजुर्ग स्थित देशी शराब के ठेके के पास से चुराई गई थी। बदमाश के खिलाफ अलग-अलग कोतवाली में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीसीपी ने बताया आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस घटना में बदमाश को तलाश रही थी पुलिस
ला रेसिडेंसिया सोसायटी निवासी नरेंद्र की बुजुर्ग मां बृहस्पतिवार शाम करीब पांच लिफ्ट की ओर जा रहीं थी। इसी दौरान बदमाश ने चेन लूट का प्रयास किया था। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित घटना के वीडियो फुटेज में बुजुर्ग महिला व एक बच्ची लिफ्ट की ओर जाते दिख रही है। इसी दौरान हेलमेट लगाए बदमाश दिखता है। बुजुर्ग महिला जैसे ही लिफ्ट में अंदर घुसती हैं, बदमाश चेन पर झपट्टा मारकर भागते दिखता है। नरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई थी।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा की रेजिडेंशिया सोसायटी में बुजुर्ग महिला से चेन लूट, लिफ्ट में घुसकर हेलमेट पहने बदमाश ने की छिनैती |
|