search

पूर्णिया : आधा दर्जन युवकों ने युवती को सड़क से उठाया, जबरन शराब पिलाई, मोटर गैराज में पूरी रात किया दुष्कर्म

LHC0088 Yesterday 21:57 views 319
  

पूर्णिया में सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरांपित जुनैद आलम को पुलिस ने किया गिरफ्तार



संवाद सहयोगी, डगरूआ (पूर्णिया)। आधा दर्जन युवकों ने युवती को सड़क से उठाया। इसके बाद मोटर गैराज में ले जाकर पूरी रात उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को जबरन शराब भी पिलाई गई। घटना शनिवार आधी रात को डगरूआ थाना क्षेत्र के बरियार चौक के पास की है। पीड़िता ने घटना के बाद नशे में सोए एक आरोपित के मोबाइल फोन से काल कर पुलिल बुला ली। पुलिस ने मुख्य आरोपित जुनैद आलम को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है।
सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपित के फोन से बुलाई पुलिस, एक गिरफ्तार

डगरूआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मु. जुनैद मोटर गैराज का संचालक है। युवती के साथ दुष्कर्म की घटना में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि वह शनिवार देर शाम पूर्णिया शहर के नेवालाल चौक से पैदल अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन पर सवार छह युवकों ने जबरन उसे गाड़ी में खींच लिया। आरोपित उसे लेकर एक गैराज पहुंचे।
पुलिस ने मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार

बदमाशों ने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाई और खुद भी पी। सभी छह आरोपियों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस हैवानियत के बाद पांच आरोपित मौके से निकल गए। गंभीर स्थिति में होने के बावजूद पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी। घटना के बाद जब एक आरोपित मु. जुनैद नशे की हालत में सो गया, तब पीड़िता ने बड़ी चतुराई से उसी का मोबाइल लेकर डायल 112 की पुलिस को फोन कर अपनी लोकेशन और आपबीती बताई।
नेवालाल चौक से जुनैद आलम ने किया अगवा

सूचना मिलते ही डगरूआ थाना की पुलिस गश्ती टीम तुरंत सक्रिय हुई और लोकेशन ट्रैक कर गैराज पहुंची। गैराज के बाहर ताला लटका देख पुलिस ने राड और ईंटों की मदद से ताला तोड़ा। जब पुलिस अंदर घुसी तो पीड़िता बदहवाश और लहूलुहान हालत में रो रही थी, जबकि एक आरोपित बगल में ही सो रहा था।
पांच साथियों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

पुलिस ने तत्काल मु. जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। डगरूआ थाना की एसआइ पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि पीड़िता की हालत काफी गंभीर है। उसके घरवालों को घटना की सूचना फोन पर दे दी गई है। पीड़िता मूल रूप से चंपानगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। डीएसपी जितेंद्र पांडेय ने बताया कि छह लोगों पर केस कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जहां से आरोपित को गिरफ्तार किया है, वह मु. जुनैद के घर में ही स्थित है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148655

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com