हापुड़ में कक्षा आठ तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित।
जागरण संवाददाता, हापुड़। घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी के चलते डीएम ने कक्षा आठ तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋतु तोमर ने बताया कि भीषण शीतलहर चल रही है। तापमान भी काफी कम है। ऐसे में कक्षा आठ तक के समस्त बोर्ड (सीबीएससी/आइसीएससी / यूपीबोर्ड व बेसिक शिक्षा विभाग) के विद्यालयों में कक्षा तक के बच्चों को अवकाश दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय 12 व 13 जनवरी को बंद रहेंगे। आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। |