LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 326
तकलीफ में नजर आए सुंदर।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए। ध्रुव जुरेल को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया। अब वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान भारतीय टीम को एक और झटका लगा।
सुंदर ने किए 5 ओवर
वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड की पारी के दौरान चोटिल हो गए। अपना पांचवां ओवर फेंकने के बाद सुंदर को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। सुंदर ने केवल पांच ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए। इसके बाद वह बल्लेबाजी करने भी आठवें नंबर पर उतरे। उनसे पहले प्रबंधन ने हर्षित राणा को बल्लेबाजी के लिए भेजा।
तकलीफ में नजर आए
सुंदर बल्लेबाजी के दौरान भी तकलीफ में नजर आए। उन्हें 1-1 रन लेना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, उन्होंने केएल राहुल का भरपूर साथ दिया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने 49वें ओवर में मुकाबले को जीत लिया। राहुल 21 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 7 गेंदों पर 7* रन का योगदान दिया।
शतक से चूके विराट
मुकाबले की बात करें तो डेरिल मिचेल (84), हेनरी निकोल्स (62) और डेवोन कॉन्वे (56) के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए थे। जवाब में विराट कोहली और शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले वनडे को जीत लिया। कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली। वहीं गिल ने 71 गेंदों पर 56 और श्रेयस अय्यर ने 47 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली की तूफानी पारी, भारत ने जीत के साथ किया वनडे सीरीज का आगाज
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा कारनामा, Kumar Sangakkara का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास |
|