वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर। (जागरण)
राज्य ब्यूरो, रांची। कई महीनों से विभागों की ओर से शिकायत के बाद अब केंद्र सरकार के पास प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने औपचारिक तौर पर अपनी शिकायत पहुंचा दी है।
बता दिया है कि फंड रहने के बावजूद लाभुकों को भुगतान में देरी होती है। इस शिकायत पर कार्रवाई से महीनों से भुगतान के लिए परेशान लाभुकों को अब राहत मिलने की उम्मीद है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं के तहत फंड जारी करने के लिए सिंगल नोडल एजेंसी (एसएनए) सिस्टम शुरू की है। यह व्यवस्था शुरू से ही राज्य के लाभुकों को परेशान कर रही है।
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए तैयार इस व्यवस्था की खामियों को दूर करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया है।
राज्य में सिस्टम पूरी दक्षता और सहजता से इस व्यवस्था को लागू करने में विफल रहा है। इसके पीछे की खामियों को पहचान कर सुधार करने का आग्रह किया गया है।
इस व्यवस्था में खामियों के कारण समय पर किसी भी लाभुक को भुगतान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कई बार बिल अटक जाता है।
ग्रामीण विकास, नगर विकास समेत कई विभागों की शिकायतों के बाद अब उच्च स्तर पर वित्त मंत्री ने भी मामला उठाकर इसे गंभीर बताया है। अब माना जा रहा है कि गड़बड़ियों को दूर करने में सरकार सफल होगी। |
|