रेलवे स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इस वर्ष के आरंभ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग शुल्क की नई व्यवस्था का आटो व काली-पीली टैक्सी वाले विरोध कर रहे हैं। सोमवार को उसके विरूद्ध रेलवे स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। दिल्ली आटो रिक्शा संघ व दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन ने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी।
पहले आटो व टैक्सी चालकों के लिए पार्किंग में मासिक शुल्क लगता था। अब प्रति फेरे शुल्क लगने लगा है। दिल्ली आटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी के अनुसार, एक जनवरी से रेल प्रशासन की जगह निजी ठेकेदार कर्मियों द्वारा आटो से 35 रुपये तथा काली-पीली टैक्सी से 50 रुपये प्रति फेरे वसूले जा रहे हैं।
जबकि, पिछले वर्ष दिल्ली भजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यूनियन की मांग पर आटो रिक्शा की रेलवे पार्किंग की महीने की पर्ची 236 रुपये और काली पीली टैक्सी की 472 रुपये के काटने का आदेश दिया था, उसके पहले यह पर्ची टैक्सी 1,180 रुपये तथा आटो रिक्शा के लिए 720 रुपये लगता था।
राजेंद्र सोनी ने आरोप लगाया कि अब अचानक इस वर्ष के आरंभ से रेलवे पार्किंग का ठेका निजी हाथों को दे दिया गया है तथा हर फेरे पर अत्यधिक शुल्क लिया जा रहा है। |
|