search

गाजियाबाद में हवा की गति बढ़ने पर ही घट रहा प्रदूषण, जिम्मेदार नहीं दिला पा रहे राहत

Chikheang 2 hour(s) ago views 339
  



जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हवा की गति बढ़ने पर ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ रही है। जबकि जिम्मेदार अधिकारी प्रदूषण से राहत नहीं दिला पा रहे हैं। रविवार को भी हवा की गति बढ़ने पर प्रदूषण में गिरावट आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार जिले का एक्यूआई 283 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। हालांकि अभी भी हवा खराब श्रेणी में होने से लोगों को जहरीली हवा से राहत नहीं है।

सीपीसीबी के अनुसार शनिवार को जिले का एक्यूआई 351 दर्ज किया गया था। रविवार को हवा की औसतन गति 14 किलोमीटर प्रतिघंटा और हवा के झोंके 29 किलोमीटर प्रतिघंटा रहे। इससे जिले के एक्यूआई में 68 अंक की गिरावट आई है।

इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन हवा अभी भी खराब श्रेणी में बरकरार है। वायुमंडल में धुंध भी छाई रही। अधिकारियों का कहना है कि हवा की गति बढ़ने के साथ ही मौसम में नमी भी कम है। धूल के कारण उड़ने के कारण वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। आगे भी और गिरावट आने की उम्मीद है।
लोनी व वसुंधरा की हवा अभी भी बेहद खराब

जिले में लोनी व वसुंधरा की हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। लोनी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 336 और वसुंधरा का 322 दर्ज किया गया। हालांकि वसुंधरा के लोगों को राहत मिली है। शनिवार को यहां का एक्यूआई 417 दर्ज किया गया था।
सीपीसीबी के अनुसार स्टेशनों का एक्यूआई

  • इंदिरापुरम 218
  • लोनी 336
  • संजय नगर 256
  • वसुंधरा 322

बीते दिनों का एक्यूआई

  • 11 जनवरी 283
  • 10 जनवरी 351
  • नौ जनवरी 347
  • आठ जनवरी 296
  • सात जनवरी 276
  • छह जनवरी 322


  

  


मौसम साफ रहने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में और राहत मिलने की उम्मीद है। सभी विभाग अपने स्तर से भी प्रदूषण रोकथाम के लिए कार्रवाई में जुटे हुए हैं।





-

-अंकित सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, यूपीपीसीबी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: ricky casino aus Next threads: penn mariner fishing line
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150470

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com