जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और प्रयागराज के लिए उड़ान शुरू करने को लेकर प्रतिदिन प्रयास किया जा रहा है। इस संदर्भ में सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि दो नवंबर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर उनके सचिव आईएएस अमित किशोर से मुलाकात कर इस विषय को रखा था। इसी माह इस विषय पर एक बैठक जल्द होगी।
सांसद ने बताया कि रक्षामंत्री के सचिव ने मुलाकात के दौरान ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) एवं हिंडन एयरफोर्स के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई। इसमें एएआई द्वारा नए एप्रन की अनुमति की मांग रखी गई, जिससे एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने हेतु एप्रन उपलब्ध कराया जा सके और विमानों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो सके।
हिंडन एयरपोर्ट के संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों केसाथ बैठक करते सांसद अतुल गर्ग।
छह विमानों की पार्किंग के लिए नए एप्रन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया। इसकी जिम्मेदारी एएआइ की होगी जबकि तकनीकी सहयोग इंडियन एयरफोर्स द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान एक पार्किंग बे प्रदान किए जाने की संभावनाओं पर विचार करने का आश्वासन भी दिया गया। सांसद ने बताया कि सिविल टर्मिनल के विस्तार का कार्यक्रम भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और इस संबंध में जनवरी माह में एक और बैठक आयोजित की जानी प्रस्तावित है। |
|