LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 412
बाघा जतीन स्टेशन पर भीषण आग (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन सोमवार की सुबह कोलकाता के बाघा जतीन रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्लेटफार्म पर स्थित दुकानों में भीषण आग लग गई। इस घटना के कारण व्यस्त समय में रेल आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई, जिससे दफ्तर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। प्लेटफार्म पर उठती आग की लपटों और धुएं को देख यात्रियों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया है।
रेल सेवाओं पर असर
सुरक्षा के मद्देनजर सियालदह दक्षिण शाखा की डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन तुरंत रोक दिया गया। लगभग आधे घंटे तक ट्रेन सेवा पूरी तरह बाधित रही, जिसका असर अप लाइन पर भी पड़ा। कई लोकल ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद धीरे-धीरे रेल सेवा को सामान्य किया गया।
आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेलवे अधिकारियों और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था। |
|