LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 338
गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पास लगा गाड़ियों का तांता
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महोत्सव में रविवार को दर्शकों की संख्या अचानक बढ़ने से पार्किंग और यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई। प्रमुख सड़कों पर वाहनों की कतारें लगने लगीं और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में लोगों को काफी परेशानी हुई।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पार्किंग और डायवर्जन की व्यवस्था नए सिरे से लागू कराई। 13 जनवरी तक दोपहर 12 बजे से रात्रि में कार्यक्रम समाप्त होने तक नौकायन से पैडलेगंज मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा और निर्धारित स्थानों पर ही पार्किंग की अनुमति होगी।
पैडलेगंज से देवरिया, खोराबार और चिड़ियाघर की ओर जाने वाले चारपहिया वाहन नौकायन की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन पैडलेगंज से अमर उजाला तिराहा, थाना रामगढ़ताल होते हुए हनुमान मंदिर तिराहा के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसी तरह देवरिया, खोराबार और चिड़ियाघर की ओर से आने वाले चारपहिया वाहन भी हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायन की ओर प्रतिबंधित रहेंगे और उन्हें थाना रामगढ़ताल तथा अमर उजाला तिराहा के रास्ते निकाला जाएगा।
पैडलेगंज से चंपा देवी पार्क स्थित गोरखपुर महोत्सव में आने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने पार्क कराए जाएंगे। ट्रांसफार्मर तिराहा से नौकायन तिराहा की ओर ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास तिराहा से नौकायन घूमने आने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन ट्रांसफार्मर तिराहा से डायवर्ट कर महंत दिग्विजय नाथ पार्क में पार्क कराए जाएंगे।
यदि महंत दिग्विजय नाथ पार्क की पार्किंग भर जाती है, तो जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट तिराहा से नौकायन की ओर किसी भी चारपहिया वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहनों को वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मार्ग पर सड़क के दोनों ओर पार्क कराया जाएगा। इसके अलावा तारामंडल क्षेत्र से चंपा देवी पार्क और पैडलेगंज से चंपा देवी पार्क की ओर जाने व आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- यूपी में आसान हुए कैरेक्टर सर्टिफिकेट, किरायेदार सत्यापन समेत कई काम, योगी सरकार ने कर दी ये व्यवस्था
यहां बनाई गई है पार्किंग व्यवस्था
- महंत दिग्विजय नाथ पार्क : दोपहिया और चारपहिया वाहन
- सर्किट हाउस मुख्य द्वार के बगल में : दोपहिया और चारपहिया वाहन
- बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने, पीछे व बगल में : चारपहिया वाहन
- गेट नंबर-5 के पास कृषि स्टाल के पीछे खाली स्थान : दोपहिया वाहन
- नवनिर्मित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर परिसर : पुलिस व प्रशासनिक वाहन
- जेएसआर गार्डेन परिसर : पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन
|
|