क्षतिग्रस्त एंबुलेंस। फाइल फोटो
केशव कुमार, मुजफ्फरपुर। बेनीबाद थाना क्षेत्र के दरभंगा-मुजफ्फरपुर हाइवे पर कोहरे के बीच आधा दर्जन गाड़ी आपस में टकरा गई। टक्कर के बीच एंबुलेंस समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जोड़दार टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों की भीड़भाड़ लग गई।
लोगों की मदद से जख्मी लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाल कर इलाज के लिए गायघाट PHC लें जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं एंबुलेंस में सवार मरीज को दूसरे वाहन में शिफ्ट करके अस्पताल भेजा गया।
घटना के बीच हाइवे पर लोगों की भीड़भाड़ लगी रही। क्षतिग्रस्त वाहनों के बीच हाइवे जाम रहा। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की तहकीकात करना शुरू कर दिया।
रेस्क्यू में जुटा प्रशासन
प्रभारी थानाध्यक्ष स्पना कुमारी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे पर से हटाने की कवायद शुरू की। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी लेना शुरू की। उन्होंने बताया कि तीन वाहनों को आपस में टकरा ने की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर तीन वाहन क्षतिग्रस्त मिलें हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अन्य वाहन हल्के क्षतिग्रस्त होने के कारण निकल गए हैं। कोहरे को लेकर दुर्घटना हुई है। सबसे पहले फोर्ड गाड़ी एंबुलेंस में टक्कर मारने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। एंबुलेंस में सवार मरीज को दूसरे वाहन में शिफ्ट कर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना में जख्मी लोगों को लेकर पीएचसी और एसकेएमसीएच प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है। कोई की मृत्यु होने की सूचना नहीं मिली है।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर लोगों की भीड़भाड़ पर नियंत्रण कर लिया गया है। हाइवे पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है। कुछ घंटे के लिए वाहन का परिचालन ठप हुआ था।
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: ‘विपक्ष खुद कर रहा सेल्फ गोल, बंगाल-असम में NDA की सरकार तय’, पटना से चिराग पासवान का बड़ा सियासी ऐलान
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस का एनकाउंटर जारी: कुख्यात अपराधी प्रह्लाद के पैर में मारी गोली, जून से अब तक 12 मुठभेड़ |
|