search

तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू का पलटवार, कहा- अपनी नाकामियां छुपाने के लिए...

Chikheang 7 hour(s) ago views 921
  

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा। फाइल फोटो



राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी जनादेश पर सवाल उठाकर न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अविश्वास जता रहे हैं, बल्कि प्रदेश की जनता का भी अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक नाकामियों और असफलताओं को छिपाने के लिए तेजस्वी यादव अब चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। सदन में नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति नकारात्मक सोच को दर्शाते हैं।

कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की नीति, विकासोन्मुखी सोच और 20 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर भरोसा जताते हुए ऐतिहासिक बहुमत से एनडीए को पुनः सेवा का अवसर दिया है।

उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष की झूठ, भ्रम और दुष्प्रचार की राजनीति को पूरी तरह नकारते हुए उसे राजनीतिक रसातल में पहुंचा दिया है। असल में तेजस्वी यादव अब तक अपनी करारी चुनावी हार को पचा नहीं पाए हैं। इसी हताशा और झुंझलाहट के कारण वे अब जनता के फैसले पर भी प्रश्नचिह्न लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
जदयू का सदस्यता अभियान शुरू

बिहार में जदयू का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। इसी के चलते रविवार को कोचस नगर पंचायत क्षेत्र के पटेल धर्मशाला में समारोह आयोजित कर रविवार को जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह ने की। पहले दिन 300 लोगों ने जदयू की प्रारंभिक सदस्यता ग्रहण की।  

प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कम से कम पांच हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर 300 युवाओं ने पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता ग्रहण कर पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के अनुशासन और मर्यादा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मौके पर पहुंचे विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की रीढ़ होते हैं। इनकी बदौलत ही कठिन से कठिन मंजिल सुलभ हो जाती है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: pg slot pgstar777 art Next threads: casino trusted sites
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150761

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com