भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। फगवाड़ा में गैंगस्टरों द्वारा एक मिठाई की दुकान पर सात राउंड फायरिंग की घटना ने पंजाब में कानून-व्यवस्था और सरकार के दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वारदात मुख्यमंत्री की प्रस्तावित फेरी से ठीक पहले हुई, जिससे इसे लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस घटना को साझा करते हुए AAP सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर निशाना साधा है।
घटना मंगलवार देर शाम फगवाड़ा के व्यस्त इलाके में हुई, जहां दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने एक मिठाई दुकान को निशाना बनाते हुए लगातार सात गोलियां चलाईं। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकान और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर कुछ ही सेकंड में फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इससे पहले भी फगवाड़ा में AAP नेता दलजीत सिंह राजू के घर पर इसी तरह की ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात हुई थी, जिसे अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। लगातार दो बड़े हमलों ने प्रशासन की गैंगस्टर-विरोधी मुहिम पर संदेह खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बठिंडा में सेंट्रल बैंक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड गाड़ी खराब होने से नहीं पहुंची; स्टाफ व ग्रामीण बुझाने में जुटे
सुनील जाखड़ की तरफ से की गई पोस्ट।
सुप्रीमो केजरीवाल के बयान पर तंज
इसी बीच, AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान ने राजनीतिक चर्चा को और तेज कर दिया है। केजरीवाल ने दावा किया था कि पंजाब में सभी गैंगस्टरों को एक हफ्ते के भीतर भागने पर मजबूर कर दिया जाएगा और राज्य में गैंगस्टरवाद खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई होगी। लेकिन फगवाड़ा की यह घटना के बाद विपक्षी दलों को सवाल उठाने का मौका मिल गया है।
कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा- क्या सरकार वास्तव में गैंगस्टरों पर काबू पा सकती है, या फिर जनता को उनके रहमो-करम पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि ताबड़तोड़ फायरिंग की दो घटनाएं सरकार की नाकाम सुरक्षा रणनीति को उजागर करती हैं।
यह भी पढ़ें- \“कांग्रेस और AAP की राजनीति मनरेगा के मुद्दे पर नहीं चलेगी\“, लुधियाना में CM नायब सैनी का तीखा जुबानी वार
जानें सुनील जाखड़ ने क्या लिखा अपनी पोस्ट में
सुनील जाखड़ ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाल लिखा- AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के 7 दिनों में गैंगस्टरों को खत्म करने के दावे के बीच, मुख्यमंत्री की फेरी से ठीक पहले आज फगवाड़ा में गैंगस्टरों ने एक मिठाई की दुकान पर 7 फायर कर पुलिस की जगह खुद ही सरकार को सलामी दे दी है। इससे पहले भी फगवाड़ा में AAP के ही नेता दलजीत सिंह राजू के घर इसी तरह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। क्या AAP सरकार इस मामले में कुछ करने में सक्षम भी है या फिर लोगों को गैंगस्टरों के रहमो-करम पर ही छोड़ दिया गया है?
यह भी पढ़ें- सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड में बड़ा हादसा, विदेश से रची गई थी साजिश, अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार |