ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में मगध विश्वविद्यालय का दबदबा
जागरण संवाददाता, गयाजी। ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ को 128 रनों से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला पूरी तरह से मगध विश्वविद्यालय के नाम रहा, जहां बल्लेबाजों की आक्रामकता और गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ ने विपक्षी टीम को घुटनों पर ला दिया।
टॉस जीतकर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उस पर भारी पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध विश्वविद्यालय ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की इस मजबूत शुरुआत के पीछे यशराज सिंह की शानदार पारी रही।
यशराज ने 52 गेंदों में 79 रन ठोकते हुए मैदान के चारों ओर आकर्षक शाट लगाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनके अलावा हर्ष गिरी ने 35 रन, कुमार शांतनु ने 33 रन, रंजन राज ने 16 रन तथा अंकुश राज ने 10 रन का उपयोगी योगदान देकर टीम के स्कोर को मजबूती प्रदान की।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की टीम मगध विश्वविद्यालय के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। सधी हुई और आक्रामक गेंदबाजी के आगे विपक्षी बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम मात्र 15.3 ओवर में 77 रन पर आलआउट हो गई। इस तरह मगध विश्वविद्यालय ने मुकाबला 128 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।
गेंदबाजी में राहुल कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। आदर्श कुमार सिंह ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में मात्र 8 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आदित्य राज और रंजीत कुमार को एक-एक विकेट मिला, जबकि दीपक कुमार ‘दीपू’ और यशराज सिंह ने किफायती गेंदबाजी कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा।
इस शानदार जीत पर गया कालेज के प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्र ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं। मगध विश्वविद्यालय के डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. प्रदीप कुमार चौधरी ने भी टीम के प्रदर्शन की सराहना की।
स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. सुदर्शन राय सहित विश्वविद्यालय परिवार और गया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की। |
|