जागरण संवाददाता, देवरिया। गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर ओवरब्रिज के समीप चर्चित सरकारी जमीन में बनी अवैध मजार के गिराने क़ी कार्यवाही दूसरे दिन भी शुरू हो गई है। सोमवार को सुबह करीब 12.05 पर कड़ी सुरक्षा के बीच मजार को गिराने की कार्यवाही चल रही है।
अवैध मजार की तरफ आने वाले सभी रास्तों को चारों तरफ से घेराबंदी कर पुलिस तैनात क़ी गई हैं। एसडीएम श्रुति शर्मा, तहसीलदार केके मिश्र, कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह समेत जिला प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी और मजार कमेटी के लोग मजार के आसपास मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- देवरिया में चार घंटे में ढहाया गया मजार, इलाका बना छावनी; 250 से ज्यादा पुलिकर्मी रहे तैनात |