मार्टिनेली की हैट्रिक से जीता आर्सेनल
मैनचेस्टर, डिजिटल डेस्क। गैब्रियल मार्टिनेली की हैटट्रिक की बदौलत आर्सेनल ने रविवार को पोर्ट्समाउथ में 4-1 से हराकर इंग्लिश फुटबाल टूर्नामेंट एफए कप के चौथे राउंड में जगह बना ली। प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहा आर्सेनल इस मैच में तीन मिनट के अंदर एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करने में कामयाब रहा।
कोल्बी बिशप ने पोर्ट्समाउथ के लिए शुरुआती गोल करके आर्सेनल को चौंका दिया, लेकिन यह बढ़त सिर्फ पांच मिनट तक रही जब उनकी टीम के ही आंद्रे डोजेल ने आत्मघाती गोल कर दिया।
इसके बाद मार्टिनेली ने 25वें मिनट में मेहमान टीम को बढ़त दिलाई और दूसरे हाफ में दो बार गोल कर अपनी हैटट्रिक पूरी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में लीड्स ने भी एक गोल से पिछड़ने के बाद डर्बी को 3-1 से हराया। वहीं, मैंसफील्ड ने शेफील्ड युनाइटेड को 4-3 से हराकर उलटफेर किया और नार्विच ने वाल्साल को 5-1 से हराया। |