जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पशु आहार लादकर जा रही पिकअप के चालक को अचानक झपकी आ गई। इससे वह सामने आ रही कार को टक्कर मारते हुए रखहा बाजार स्थित एक किराना की दुकान में घुस गई।
इस दौरान दुकान पर बैठा व्यापारी सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए। घटना से बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस चालक व पिकअप को कब्जे में लेकर थाने ले आई। मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार दोपहर ढाई बजे कौशांबी के मंझनपुर निवासी चालक साजिद हुसैन एक माल वाहक पिकअप पर पशु आहार लादकर गोशाला में उतारने जा रहा था। पिकअप चालक चिलबिला-पट्टी मुख्य मार्ग पर रखहा बाजार के पास जैसे पंहुचा, तभी उसे झपकी आ गई।
इससे वह सामने से आ रहे पट्टी निवासी ब्रह्मदेव सोनी की कार में टक्कर मारते हुए चाय की दुकान को क्षतिग्रस्त कर निजाम अहमद की किराना की दुकान में घुस गया। इस दौरान संयोग ठीक था कि दुकान पर कोई नहीं था, नहीं तो बड़़ी घटना हो सकती थी।
चाय की दुकान के बगल ही रखहा बाजार के मकबूल हुसेन का पुत्र मन्नान हुसैन बैठा था। गाड़ी आते देखकर रफीक अहमद की दर्जी की दुकान में भाग कर उसने अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस चौकी रखहा पर तैनात एसआइ सुरेंद्र श्रीवास्तव व पवन यादव पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे तथा पिकअप व कार को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की।
बाद में सीओ पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। एसओ कंधई सतेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि चालक एवं पिकअप को कब्जे में लिया गया है। किसी को चोट नहीं आई है, जांच की जा रही है। |
|