search

कांग्रेस के दही-चूड़ा भोज से नदारद रहे व‍िधायक और सहयोगी दलों के नेता, CM की समृद्धि‍ यात्रा पर राजेश राम का तंज

cy520520 Yesterday 16:26 views 131
  

सदाकत आश्रम में चूड़ा परोसते कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश राम।  



ड‍िज‍िटल डेस्‍क, पटना। मकर संक्रांत‍ि के अवसर पर बिहार कांग्रेस मुख्‍यालय सदाकत आश्रम में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया।  

प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश राम ने स्‍वयं दही-चूड़ा परोसा और बाद में लोगों के साथ बैठकर खाया भी। मौके पर प्रेमचंद मिश्रा, डॉ. मदन मोहन झा समेत कई नेता मौजूद थे।   

हालांकि कई सीनियर लीडर इसमें नहीं पहुंचे। खबर है कि पार्टी के एक भी विधायक इसमें शामिल नहीं नहीं हुए, न ही सहयोगी दलों के नेता नजर आए।   

  

इस दौरान पत्रकारों ने अनुपस्‍थ‍ित‍ि पर सवाल उठाया तो उन्‍होंने कहा कि इसे राजनीत‍ि का मुद्दा नहीं बनाइए। खरमास के बाद शुभ दिन की शुरुआत होती है।

शुभ दिन की शुरुआत हो गई है तो नए-नए संगठनात्‍मक कार्य किए जाएंगे। कई ऐसी बातें होंगी जो आपके बीच होगी।   

राजेश राम ने इस दौरान मुख्‍यमंत्री की समृद्ध‍ि यात्रा पर भी तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि इस यात्रा का कोई वैल्‍यू नहीं है। मुख्‍यमंत्री ने पहले भी कई यात्रा निकाली, उससे कुछ निकला क्‍या।  

बिहार में जिस तरह से भ्रष्‍टाचार चरम पर है, नीतीश कुमार को इसके लिए यात्रा निकालनी चाहिए कि भ्रष्‍टाचार खत्‍म करेंगे।   

कांग्रेस विधायकों के दूसरे दलों के संपर्क में रहने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि, कहने के लिए तो हम भी कह सकते हैं कि बीजेपी और जदयू के लोग हमारे संपर्क में हैं। जो टूटने वाला रहता है तो पता भी नहीं चलता। वोट चोरी हो जाती है तो पता चलता है क्‍या।  

मेरे छह विधायक इंटैक्‍ट हैं। राजनीत‍ि में जो बात कही जाती है वह की नहीं जाती और जो जो की जाती है वह क‍िसी को बताई नहीं जाती।   

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146851

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com