आयुष बडोनी को मिली टीम इंडिया में जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में आयुष बडोनी की एंट्री हुई है। उन्हें चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। सुंदर को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में चोट लगी थी। इसी कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बीसीसीआई ने बडोनी को चुना है और सेलेक्टर्स का ये फैसला हैरान करने वाला है। किसी ने नहीं सोचा था कि बडोनी सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर आ सकते हैं।
सुंदर ऑलराउंडर हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर को ही चुना जाना था। बडोनी भी ऑलराउंडर हैं और इसी कारण उनको टीम में जगह मिली है, लेकिन फिर भी उनका नाम आना हर किसी के लिए हैरानी भरा फैसला था। बडोनी यूं तो जाना-पहचाना नाम हैं और आईपीएल में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं।
दिखा चुके हैं दम
बडोनी का नाम आना बेशक हैरानी भरा फैसला रहा हो, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में बताया है कि उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बडोनी की काफी तारीफ की जाती है। उनकी काबिलियत है कि वह जरूरत के हिसाब से गियर शिफ्ट कर सकते हैं और जरूरत के हिसाब से अटैकिंग एप्रोच भी अपना सकते हैं। आईपीएल में निचले क्रम में उनकी तूफानी बैटिंग सभी ने देखी। उन्होंने कई मुश्किल मौकों पर लखनऊ सुपरजायंट्स को मुश्किल में से निकाला है।
अभी तक इस खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए कुल 27 लिस्ट-ए मैच खेले हैं जिनमें 693 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक भी निकले हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में कुल 18 विकेट भी हैं। जहां तक आईपीएल की बात है तो उन्होंने अभी तक इस लीग में 56 मैच खेले हैं और 963 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138.56 का रहा है। आईपीएल में बडोनी ने छह अर्धशतक जमाए हैं। लेकिन बडोनी के मामले में सबसे अहम बात ये है कि उनकी गेंदबाजी इतनी अच्छी नहीं है कि वह सुंदर की जगह ले सकें। बडोनी की गेंदबाजी कहीं न कहीं उनका कमजोर पक्ष है।
क्या कर दी जल्दबाजी?
इसमें कोई शक नहीं है कि बडोनी में प्रतिभा है और वह अच्छा करने का दम रखते हैं, लेकिन टीम इंडिया का टिकट देना बहुत बड़ी बात है और ऐसे में सवाल ये है कि क्या बडोनी के मामले में सेलेक्टर्स ने जल्दबाजी तो नहीं कर दी। बडोनी को घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा समय नहीं हुआ है। उनके हिस्से 21 फर्स्ट क्लास मैच हैं और 27 लिस्ट-ए मैच। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच 14 जनवरी को खेलना है। सुंदर इस मैच में नहीं खेलेंगे और ऐसे में बहुत संभावना है कि बडोनी अपना डेब्यू कर जाएं।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI: Ayush Badoni को पहली बार मिला मौका, बने Washington Sundar का रिप्लेसमेंट; BCCI का एलान
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: \“मुझे उनसे बात करने में डर...\“, Harshit Rana ने मैच जीतने के बाद दिया हैरान कर देने वाला बयान |
|