LHC0088 • Yesterday 16:56 • views 257
मृतक की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ऑस्ट्रिया से आई एक एनआरआई महिला की हत्या कर दी गई। सोमवार दोपहर कोर्ट रोड स्थित होटल किंग्ज रूट के कमरे में महिला का शव मिला। मृतका प्रभजोत कौर अपने पति मनदीप सिंह ढिल्लो के साथ एक सप्ताह पहले पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भारत आई थी।
घटना सामने आने के बाद से पति फरार है, जबकि मृतका के मायके पक्ष ने उसी पर हत्या का आरोप लगाया है। मूल रूप से गुरदासपुर के गांव वड़ैच की रहने वाली प्रभजोत कौर की शादी सात वर्ष पहले अमृतसर जिले के जेठुवाल गांव में हुई थी। मृतका के भाई लवप्रीत सिंह ने बताया कि विवाह के बाद दोनों विदेश में रह रहे थे। इसी दौरान मनदीप को प्रभजोत के चरित्र पर शक होने लगा, जिसके कारण दंपती के बीच लगातार तनाव बना रहता था।
लवप्रीत ने कहा कि सोमवार को मनदीप बहन को यह कहकर ले गया कि वे घूमने जा रहे हैं, लेकिन बाद में सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- गुरदासपुर में टूटा ठंड का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, पारा 2 डिग्री तक लुढ़का; बुजुर्ग-बच्चों को डॉक्टरों की चेतावनी
मृतका के पारिवारिक सदस्य घटना की जानकारी देते हुए।
यह भी पढ़ें- बिजली बिलों के भुगतान में डिफाल्टर बनते जा रहे पंजाब के सरकारी महकमे, 2 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया; HC ने मांगा जवाब
होटल में ले जाकर की हत्या
परिजनों का आरोप है कि मनदीप सिंह ने योजनाबद्ध तरीके से प्रभजोत को अमृतसर के होटल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। परिवार के अनुसार, घर में अखंड पाठ आयोजित था, जिसके चलते प्रभजोत विशेष रूप से ऑस्ट्रिया से आई थी। मृतका सात महीने के एक बच्चे की मां थी। पिता मक्खन सिंह ने कहा कि शादी के शुरुआती वर्षों में सब ठीक था, लेकिन बाद में आपसी अनबन बढ़ने लगी थी।
एसीपी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे डायल 112 पर होटल में महिला की लाश पाए जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच आरंभ की।
दंपती के बीच चल रहा था विवाद
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दंपती के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। परिवार के बयान और परिस्थितियों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी मनदीप सिंह ढिल्लो की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों और समय की पुष्टि हो जाएगी। परिजनों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग की है।
यह भी पढ़ें- पटियाला पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों गैंग के दो शूटर का किया एनकाउंटर, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल |
|