संवाद सूत्र, सुलतानपुर। दुकानों के सामने और फुटपाथ पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, सीओ सिटी सौरभ सामंत और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज की अगुवाई में टीम शहर में अतिक्रमण हटवाने के लिए निकली। इस दौरान पांच अतिक्रमणकारियों से छह हजार पांच सौ रुपये जर्माना वसूल किया गया। अभियान के दौरान कब्जेदारों में अफरा तफरी का माहौल रहा।
अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई
अतिक्रमण हटाओ टीम ने सब्जीमंडी से गभड़िया, दरियापुर, शाहगंज, चौक घंटाघर,केनरा बैंक, आगरा मिष्ठान भंडार से आजाद पार्क होते हुए नगर पालिका तक खोदाई मशीन से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। टीम की ओर से भारी मात्रा में सामानों को जब्त करने की कार्रवाई की।
अधिशासी अधिकारी लालचंद्र ने दुकानदारों ने दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने की अपील की। इसके साथ ही फुटपाथ पर दुकान करने वाले दुकानदरों को वेडिंग जोन में व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया। कहा दुकानदार खुद अतिक्रमण दूर करने के लिए आगे आएंं।
ईओ ने चेतावनी दी है कि जुर्माने की कार्रवाई के बाद भी यदि अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण बंद नही किया तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर पालिका के सहायक अभियंता संतोष कुमार, यातायात निरीक्षक राम निरंजन आदि मौजूद रहे। |