LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 631
सांकेतिक तस्वीर।
संसू, जागरण-किरावली (आगरा)। मेट्रो में अफसर रिश्तेदार की धौंस जमाकर और पक्की नौकरी का सपना दिखाकर युवक से 20 लाख रुपये की ठगी की गई। रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
किरावली पुलिस ने रविवार को ठगी के मुकदमे में आरोपित कागारौल के गांव गहर्रा कलां में रहने वाले सुशील कुमार को घेराबंदी करके घर से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि गांव गुढ़ा निवासी गजेंद्र सिंह ने 13 जुलाई 2025 को थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़ित का आरोप है कि कागारौल के गांव गहर्रा कलां में रहने वाले सुशील कुमार ने उसे सुनियोजित तरीके से अपने जाल में फंसाया। सुशील ने दावा किया कि उसका एक रिश्तेदार मेट्रो रेलवे में उच्च पद पर तैनात है। मौजूदा समय में भर्ती उन्हीं की देखरेख में हो रही हैं। आरोपित ने 20 लाख रुपये खर्च करने पर ग्रुप डी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
नौकरी के लालच में आकर गजेंद्र ने आरोपित को बैंक खातों और नकद 20 लाख रुपये दे दिए। काफी समय बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी, तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। रुपये वापस मांगने पर सुशील और उसके स्वजन ने पहले टालमटोल की। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित किसी ठगी गिरोह से तो नहीं जुड़ा है, उसने अन्य लोगों को तो अपना निशाना नहीं बनाया है आदि पहलुओं पर जांच की जा रही है। |
|