स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जूनियर हॉकी टीम के कोच पर एक नाबालिग बच्ची से स्टेडियम की बाथरूम में रेप करने के आरोप लगे हैं। गुरुग्राम के सरकारी स्कूल के इस कोच पर चार महीने पहले बच्ची से रेप के आरोप लगे हैं। बीएनएस की धारा 63 के तहत कोच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पॉक्सो में भी कोच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपित को कोर्ट के सामने पेश किया गया और दो दिन की पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया गया है। नौ जनवरी को क्लास 12वीं की छात्रा ने खोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
कोच को तीन साल से जानती थी
लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह तीन साल से कोच को जानती थी और उनके अंडर ट्रेनिंग ले रही थी। शिकायत के मुताबिक, “लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह लंबे समय से हॉकी खेल रही है और जूनियर कोच को तीन साल से जानती थी। उसने आरोप लगाया है कि चार महीने पहले सरकारी स्कूल के हॉकी स्टेडियम की बाथरूम में कोच ने उसके साथ रेप किया।“
पुलिस के मुताबिक, लड़की ने बताया है कि इसके बाद वह गर्भवती हो गई और पांच जनवरी को उसकी हालत खराब हो गई जिसके बाद परिवार को उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। इस दौरान उसका गर्भपात हो गया।
कोच से हुई पूछताछ
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोच से मामले के घटनाक्रम और शिकायत में उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उसके संबंध में पूछताछ हुई है। पुलिस लड़की के अस्पताल में भर्ती, उसके ईलाज संबंधी कागजात भी इकट्ठा करेगी और स्टेडियम से जुड़े, लड़की के ट्रेनिंग शेड्यूल से जुड़े गवाहों के बयान भी दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें- विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है HIL, कप्तान हरमनप्रीत सिंह का बयान
यह भी पढ़ें- हॉकी जगत में शोक, 1980 मॉस्को ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट दविंदर सिंह गरचा का निधन |