LHC0088 • Yesterday 23:56 • views 598
आरडीसी में डाली जा रही पानी की पाइपलाइन। जागरण
हसीन शाह, गाजियाबाद। राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) में पेयजल पाइपलाइन डालने में लापरवाही बरती जा रही हैं। पाइपलाइन को ज्यादातर स्थानों पर दो फीट गहरा डाल दिया गया है। जबकि नियम के तहत लाइन को तीन फीट से कम गहरा नहीं दबा सकते हैं। मिट्टी में लाइन को दबाने में भी लापरवाही बरती जा रही है। बिना रोड़ी डाले ही सीमेंट कंक्रीट की पतली परत से पाइपलाइन डालने में टूटी सड़क को बनाया जा रहा है।
आरडीसी को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा विकसित किया गया था। यह क्षेत्र वर्ष 2004-2005 में पूरी तरह कार्यात्मक हो गया था। इसे हार्ट आफ गाजियाबाद भी कहा जाता है। वर्तमान में आरडीसी जिले का सबसे बड़ा व्यवसायिक केंद्र है। यहां राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं। दो माल, बड़ी संख्या रेस्टोरेंट और शोरूम हैं। प्रतिदिन यहां 15 से 20 हजार लोग आते-जाते हैं। इस क्षेत्र में पेयजल लाइन नहीं है।
लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ता है। यहां नगर निगम 15वें वित्त के 82 लाख रुपये से 3800 मीटर पेयजल लाइन डलवा रहा है। इस लाइन से 600 भवनों को कनेक्शन दिए जाएंगे। लाइन डालने में लापरवाही बरती जा रही है। पेयजल लाइन को कहीं पर दो फीट गहरा तो कहीं पर तीन फीट गहरा डाल दिया गया है। जबकि तीन फीट से कम गहरा नहीं डाला जा सकता है।
लोगों का आरोप है कि कई जगह डेढ़ फीट गहरी भी लाइन डाली गई है। हालांकि शिकायत मिलने पर जल कल विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। इसके बाद पाइपलाइन के गड्ढे की गहराई दो से बढ़ाकर तीन फीट की जा रही है। जबकि इससे पहले ज्यादातर स्थानों पर दो फीट पर ही लाइन बिछाकर मिट्टी से दबा दी गई।
पेयजल लाइन को दबाने में भी लापरवाही
पेयजल लाइन को दबाने में भी लापरवाही बरती जा रही है। पेयजल को दबाने के बाद मिट्टी को ठीक से भरा नहीं जा रहा है। कई जगह मिट्टी पर पानी भी नहीं डाला है। मिट्टी डालने के बाद ऊपर से रोड़ी नहीं डाली जा रही है। सीमेंट कंक्रीट की पतली परत से सड़क बनाई जा रही है। वर्षा होने पर इसके धंसने का खतरा है। कम गहरा होने के कारण भविष्य में लाइन की लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ेगा। भारी वाहनों के वजन से लाइन क्षतिग्रस्त हो सकती है।
सुबह-शाम मिलेगा पानी
लाइन बिछाने का काम एक माह से चल रहा है। चार माह में यह काम पूरा किया जाना है। इस लाइन से लोगों को सुबह-शाम एक-एक घंटे पानी मिलेगा। सुबह और शाम में पानी देने का समय अभी तय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि मार्केट खुलने के समय पानी की आपूर्ति की जा सकती है। दुबई माल के पास लगे नलकूप से इस लाइन में पानी की आपूर्ति की जाएगी।
नंबर गेम
- 15 से 20 हजार लोग प्रतिदिन आरडीसी आते-जाते हैं
- 82 लाख रुपये से डाली जा रही है पाइपलाइन
- 3800 मीटर पेयजल लाइन डलवा रहा नगर निगम
- 600 भवनों को दिए जाएंगे कनेक्शन
- 04 माह में काम होगा पूरा
गहराई तीन फीट से कम होने का संज्ञान लेकर नोटिस दिया गया है। कई जगह गैस पाइपलाइन की वजह से भी गहराई कम कर दी जाती है।खोदाई कर पाइपलाइन की गहराई की जांच की जाएगी। जिन स्थानों पर बिना कारण गहराई तीन फीट से कम रखी गई है वहां उसे ठीक कराया जाएगा।
-
- केपी आनंद, जीएम जलकल |
|