एसपी सिंह, महाप्रबंधक (जनस्वास्थ्य), नोएडा प्राधिकरण। जागरण आर्काइव
कुंदन तिवारी, नोएडा। प्राधिकरण की ओर से निर्मित 320 शौचालयों में साफ सफाई के लिए अब निजी एजेंसी का सहारा लिया जाएगा, जल्द ही एजेंसी का चयन होगा। चयनित एजेंसी शौचालय की साफ सफाई के साथ-साथ रखरखाव का कार्य भी देखेगी।
कार्य के एवज में एजेंसी पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को प्राधिकरण से प्राप्त विज्ञापन के जरिये कम किया जाएगा। इसके लिए पांच वर्ष तक शौचालय के ऊपर विज्ञापन कराने का अधिकार प्राधिकरण उसे सौंपेगा। इस विज्ञापन से होने वाली आय का कुछ हिस्सा एजेंसी को प्राधिकरण के खाते में जमा कराना होगा।
अब विज्ञापन के पैसों से धुलेगी शौचालय में गंदगी
बता दें कि प्राधिकरण कार्यालय पर आए दिन शिकायत पहुंच रही है कि उनके द्वारा निर्मित शौचालय व यूरिनल पर ठीक से साफ सफाई नहीं हो रही, अधिकांश शौचालय पर ताला लटका है। जिन शौचालय की साफ सफाई है, उसका रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा, उसमें लगे नल व टोटी चोरी हो रहे है। इसलिए शौचालयों की हालत खस्ता है।
जिस मकसद के साथ नोएडा प्राधिकरण ने इतने बड़े पैमाने पर शौचालय व यूरिनल का निर्माण किया है कि शहर में लोग जगह जगह गंदगी न करे। वह मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने इन शौचालय की साफ सफाई व देखरेख के लिए डेडिकेटेड ठेकेदार या एजेंसी को जिम्मेदारी नहीं दी है।
जनस्वास्थ्य विभाग अपने ठेकेदारों से ही इसकी साफ सफाई कर रहा रहा है। इससे सेक्टर व गांव में साफ सफाई भी प्रभावित होती है, क्योंकि मैनपावर का इस्तेमाल यहां पर हो जाता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम के निर्देश पर पहल शुरू हो गई है। सभी शौचालय व यूरिनल के लिए अगल से एजेंसी का चयन करने की उन्होंने सैद्धांतिक मंजूरी जन स्वास्थ्य विभाग को दी है।
प्राधिकरण द्वारा निर्मित टॉयलेट-यूरिनल की स्थिति
पब्लिक टॉयलेट : 117
कम्यूनिटी टॉयलेट : 67
पिंक टॉयलेट : 16
यूरिनल ब्लाक्स : 120
शौचालय व यूरिनल के लिए एक डेडीकेटेड एजेंसी का चयन होगा, जिसे पांच वर्ष तक शौचालय के ऊपर विज्ञापन का अधिकारी नान एलईडी का दिया जाएगा। इससे होने वाली आय का कुछ हिस्सा एजेंसी प्राधिकरण खाते में जमा कराएगी। बाकी से सुबह छह से रात सब बजे तक शौचालय पर रखरखाव टीम को तैनात करेगी, जिसकी ओर से साफ सफाई भी की जाएगी।
-
-एसपी सिंह, महाप्रबंधक (जनस्वास्थ्य), नोएडा प्राधिकरण |
|