LHC0088 • 8 hour(s) ago • views 625
संवाद सहयोगी, मोरवा। प्रखंड क्षेत्र के इन्द्रवारा पंचायत में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर नल-जल योजना पूरी तरह बेपटरी हो गई है। पंचायत के अधिकांश वार्डों में नल से पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों को भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति ठप रहने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब तक समस्या के समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना शुरू होने के बाद चापाकलों का उपयोग लगभग बंद हो गया और लोग पूरी तरह इसी योजना पर निर्भर हो गए। अब पानी बंद रहने से दूर-दराज से पानी ढोना उनकी मजबूरी बन गई है। इससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।
मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत के अधिकांश वार्डों में नल-जल योजना ठप पड़ी है। कई जगह पाइप फटने से लीकेज हो रहा है, तो कई वार्डों में मोटर जल जाने के कारण महीनों से पानी की आपूर्ति बंद है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या एक और दो में स्थिति सामान्य है, जबकि वार्ड तीन और चार में जगह-जगह पाइप लीकेज के कारण आपूर्ति बाधित है।
वार्ड सात में करीब छह महीने से मोटर खराब रहने से पानी पूरी तरह बंद है। वहीं वार्ड 12 में लगभग एक साल से मोटर खराब पड़ी हुई है। इसके अलावा वार्ड 13, 14 और 15 में भी पाइप लीकेज के कारण योजना प्रभावित है। समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों, टोल फ्री नंबर और मोरवा पीएचईडी के कनीय अभियंता सहित संबंधित पदाधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
अधिकारियों की उदासीनता के कारण पंचायत के लोगों को पीने के पानी के लिए भारी संकट झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिलाधिकारी और विधायक से हस्तक्षेप कर शीघ्र नल-जल योजना को दुरुस्त कराने और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है। |
|