आईसीसी के खिलाफ बोले शाहिद अफरीदी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने टी20 वर्ल्ड कप-2026 में से बांग्लादेश को बाहर करने के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के फैसले पर सवाल उठाए हैं। दोनों दिग्गजों ने आईसीसी पर भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सात फरवरी से आठ मार्च तक खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने से इनकार कर दिया था। उसका कहना था कि भारत में उसके खिलाड़ी सुरक्षित नहीं है और इसलिए उसके मैच श्रीलंका में आयोजित कराए जाने चाहिए। आईसीसी ने उसकी इस मांग को खारिज कर दिया था।
भारत का नाम लेकर साधा निशाना
पाकिस्तान के पूर्व कोच गिलेस्पी ने आईसीसी पर निशाना साधा और इसके लिए उन्होंने भारत का सहारा लिया है। गिलेस्पी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “क्या इस बात को लेकर आईसीसी की तरफ से कोई स्पष्टीकरण आया है कि बांग्लादेश अपने मैच भारत से बाहर क्यों नहीं खेल सकता? मुझे याद है भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेलन से मना कर दिया था। उन्हें दूसरे देश में मैच खेलने की अनुमति मिली थी। क्या कोई इस बात का औचित्य निकाल सकता है।“
बांग्लादेश की जगह आईसीसी ने स्कॉटलैंड को चुना है और अब वह टीम ग्रुप-सी में खेलेगी जिसमें पहले बांग्लादेश की टीम थी।
अफरीदी ने लगाए आरोप
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अफरीदी ने भी आईसीसी के दोहरे मापजदडों को कोसा है। अफरीदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर जो बांग्लादेश और आईसीसी इवेंट्स में खेला है, मैं आईसीसी के फैसले से काफी निराश हूं। उसने 2025 में भारत के पाकिस्तान न आने के फैसले को स्वीकर कर लिया था, लेकिन बांग्लादेश के मामले में उसने ऐसा नहीं किया।“
उन्होंने कहा, वैश्विक क्रिकेट के संचालन के लिए निरंतरता और स्पष्टता बुनियादी आधार हैं। बांग्लादेशी खिलाड़ी और उनके करोडों फैंस सम्मान के हकदार हैं- दोहरे मापदंडों के नहीं। आईसीसी को पुल बनाने चाहिए उन्हें जलाना नहीं चाहिए।“
भूल गए खास बात
यहां एक बात गौर करने वाली ये है कि अफरीदी और गिलेस्पी एक बात को भूल गए। वो ये है कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के एलान के बाद से ही साफ कर दिया था कि वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा और वह अंत तक इस पर टिका रहा। वहीं बांग्लादेश के मामले में उसने वर्ल्ड कप की सारी तैयारी पूरी होने के बाद जब टूर्नामेंट के आगाज में बहुत कम समय बचा था तब अपने मैच शिफ्ट करने की मांग रखी थी।
आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से यही कहा था कि इतने कम समय में मैच शिफ्ट करना लॉजिस्टकिली संभव नहीं है क्योंकि इसमें काफी परेशानी आएगी और खर्चा भी काफी ज्यादा होगा जो फिजूल का होगा।
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की धमकी पर आईसीसी हुआ आगबबूला, पीसीबी को दे डाली बर्बाद करने की चेतावनी
यह भी पढ़ें- अगर पाकिस्तान ने किया टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट तो किस टीम को मिलेगी जगह? जानिए नाम |
|