search

जानें, PM मोदी किस स्मार्टफोन और सिम कार्ड का करते हैं इस्तेमाल

deltin55 3 hour(s) ago views 74


नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) जन्मदिन है। पीएम हर बार की तरह इस बार भी गुजरात में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। इस मौके पर मोदी के चाहने वाले तमाम कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। लोग उनसे जुड़ी दिलचस्प और खास बातों का भी जिक्र करेंगे। इन्हीं खास बातों में से एक है नरेंद्र मोदी का मोबाइल फोन और सिम कार्ड। क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री कौन सा स्मार्टफोन और सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको इस बारे में बताते हैं...टॉप-एंड आईफोन इस्तेमाल करते हैं पीएमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐपल फैमिली के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते दिखे हैं। 2018 में चीन और दुबई की ऑफिशल विजिट के दौरान मोदी ऐपल के iPhone 6 सीरीज स्मार्टफोन के साथ दिखे। सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते पीएम केवल टॉप-एंड ऐपल डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐपल ने iPhone 6 सीरीज के तहत iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone 6S और iPhone 6S Plus स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।इस कंपनी का सिम यूज करते हैं मोदी पीएम मोदी के सिम कार्ड की जानकारी दुनिया को करीब दो साल पहले मिली। दरअसल, लगभग दो साल पहले मोदी ने अपने मोबाइल का स्‍क्रीनशॉट शेयर किया था। उस स्क्रीनशॉट में वोडफोन का नेटवर्क दिखा, जिससे माना गया कि मोदी वोडाफोन का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं।पढ़ें: OnePlus 7T सीरीज और OnePlus TV 26 सितंबर को होगा लॉन्चगृहमंत्री शाह के पास कौन सा स्मार्टफोनमोदी कैबिनेट में गृहमंत्री अमित शाह पीएम के मित्र और उनके सबसे करीबी लोगों में से एक हैं। मोदी के जन्मदिन के मौके पर हम आपको शाह के स्मार्टफोन के बारे में भी बता दें। अमित शाह मौजूदा समय में ऐपल का लेटेस्ट iPhone XS इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐपल ने पिछले साल सितंबर में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के पीछे 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं। यह स्मार्टफोन iOS 12 के साथ आया है और इसे iOS 12.3 अपग्रेड मिलेगा। iPhone XS 4GB की रैम और 64/256/512GB के स्टोरेज ऑप्शन में आ रहा है। इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: vegas casino update Next threads: casino game company
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1210K

Credits

administrator

Credits
122608

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com