तस्वीर - AI Generated
जागरण संवाददाता, जौनपुर। वर्ष 2012 में मड़ियाहूं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ चुकीं निकहत मतदाता सूची से नाम कटने के बाद हैरत में हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बाद कजियाना मोहल्ला निवासी निकहत के अलावा इनके शौहर मोहम्मद युनूस सहित परिवार के अन्य सदस्यों का नाम भी कट गया है।
युनुस के अलावा उसके भाई आफताब व पत्नी सबीना बानो का भी नाम भी मतदाता सूची में नहीं है। इस तरह नाम कटने से निकहत व उनके परिवार के सदस्य हैरान हैं। वर्षों से मतदाता सूची में दर्ज नाम हटने पर उसने प्रशासनिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि चुनाव लड़ चुका व्यक्ति भी मतदाता सूची से बाहर है तो आम मतदाताओं की स्थिति समझी जा सकती है। प्रशासन का कहना है कि आपत्तियों की जांच के बाद पात्र मतदाताओं के नाम पुनः जोड़े जाएंगे। आयोग की ओर से मतदाता सूची से हटाए गए नाम को दोबारा शामिल करने के लिए विकल्प दिया गया है। इसके लिए दो बार नोटिस दिए जाने का प्रविधान किया गया है।
साक्ष्य के लिए 13 दस्तावेजों में किसी एक को देने पर कटे हुए नाम जोड़ने के साथ ही अंतिम मतदाता सूची में इसे शामिल करने की व्यवस्था की गई है। एसआइआर के बाद अनंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद जनपद में बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम कट गया है। प्रशासन का दावा है कि गणना प्रपत्र सभी मतदाताओं तक पहुंचा दिया गया था। सूची में नाम उन्हीं का कटा, जिनका फार्म नहीं पहुंचा था।
जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस तरह की समस्या का समाधान के लिए 18 फरवरी को सभी बूथों पर बीएलओ व सक्षम अधिकारी बैठेंगे। वहां भी फार्म छह भरकर आवेदन किया जा सकता है। - परमानंद झा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी। |
|