अकेले रहने वालों के लिए चीनी एप बना सुरक्षा कवच (फोटो- एक्स)
रॉयटर, हांगकांग। चीन में अकेले रहने वाले लोगों के बीच एक अनोखा मोबाइल एप इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। \“आर यू डेड?\“ नाम का यह एप जिसका चीनी नाम सिलेमें है उन लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है जो अकेले रहते हैं।
तेजी से बढ़ते डाउनलोड और इंटरनेट मीडिया पर व्यापक चर्चा के बाद यह एप अब चीन से बाहर भी अपनी पहचान बनाने की तैयारी में है। इस एप का काम बेहद सरल लेकिन अहम है।
उपयोगकर्ता को इसमें एक इमरजेंसी नंबर सेट करना होता है। यदि कोई व्यक्ति लगातार कुछ दिनों तक एप पर चेक-इन नहीं करता, तो सिस्टम अपने आप उसके द्वारा सेव किए गए इमरजेंसी नंबर पर अलर्ट भेज देता है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अकेले रहने वाले व्यक्ति के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई।
अकेले रहने की दर 30 प्रतिशत से अधिक
एप बनाने वाली टीम के अनुसार, यह छात्रों, अकेले काम करने वाले पेशेवरों और उन सभी लोगों के लिए है जिन्होंने अकेले रहने का विकल्प चुना है। चीन जैसे देश में, जहां अकेले रहने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, यह जरूरत भी बनती जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में करीब 20 करोड़ एकल-व्यक्ति परिवार हो सकते हैं और अकेले रहने की दर 30 प्रतिशत से अधिक है। तीन युवा डेवलपर्स द्वारा शुरू किया गया यह छोटा सा आइडिया अब लाखों लोगों की जरूरत से जुड़ चुका है। |