हिंदू किशोरी से दुष्कर्म के बाद उसका वीडियो प्रचलित करने की घटना के बाद थाना सुमेरपुर के सामने कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करते लोग
संवाद सूत्र, जागरण सुमेरपुर (हमीरपुर)। हिंदू युवती से दुष्कर्म के बाद उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने से कस्बा सुमेरपुर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। देखते ही देखते सड़कों पर लोग एकत्र हो गए और बाजार बंद कर आक्रोशित लोगों ने थाना सुमेरपुर का घेराव कर दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
पुलिस से नोकझोक के बाद लोगों ने कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं युवती के भाई ने कहा कि यदि उसकी बहन को न्याय नहीं मिला तो वह थाने में ही आत्महत्या कर लेगा। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित मुस्लिम युवक के घर के बाहर पथराव भी किया।
जिसमें घर के बाहर खड़े वाहन और शीशे की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों का आक्रोश देख आरोपित के घर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, मतांतरण करने, जानमाल की धमकी, यौन उत्पीड़न समेत कुल नौ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कस्बा सुमेरपुर में करीब पांच घंटे तक चले हंगामे के बाद आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के आश्वासन के बाद लोगों ने हंगामा बंद किया। इस दौरान करीब चार से पांच थानों का पुलिस बल तैनात रहा।
कस्बे में कमलेश तिराहा निवासी लकड़ी कारोबारी मौलाना खान के बेटे अफान खान ने एक हिंदू युवती को अपना धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फसांया और दुष्कर्म के बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद युवती पर मतांतरण का दबाव बनाने लगा।
युवती के मना करने पर युवक ने बुधवार को देर रात युवती के अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिए। वीडियो वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप उठा और सुबह से ही पीड़िता के घर पर हिंदूवादी संगठनों के नेताओं, कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
हिंदूवादी संगठन पीड़िता के पिता को साथ लेकर थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। लोगों ने बाजार बंद कराकर थाने के सामने सागर हाईवे जाम कर दिया। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपित युवक के घर के बाहर भी जमकर हंगामा करते हुए पथराव किया।
जिससे वाहन और घर की शीशे की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति व महामंडलेश्वर स्वामी ज्योर्तिमयानंद गिरि महाराज समेत अन्य लोग भी थाने में पहुंच गए और आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह हंगामा करीब पांच घंटे तक चलता रहा। हंगामे की सूचना पर हमीरपुर, सुमेरपुर, कुरारा, ललपुरा समेत पांच थानों का पुलिस बल सुमेरपुर पहुंच गया। एसडीएम केडी शर्मा व सीओ सदर राजेश कमल भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर कस्बा निवासी मौलाना खान एवं उसके पुत्र अफान खान के खिलाफ मतांतरण, दुष्कर्म करने, जानमाल की धमकी देने, पॉक्सो एक्ट समेत कुल नौ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपित अफान खान व उसके पिता मौलाना खान के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट, धर्म परिवर्तन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित के पिता मौलाना खान को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं बेटे की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कोयला बना काल: यूपी में ठंड से बचने के लिए कार में कोयला सुलगाकर सोए कारोबारी की मौत, शीशा तोड़कर निकाला शव |
|