LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 454
गंभीर और राहुल पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की दमदार शुरुआत की थी। उसने पहले मैच में जीत हासिल की। दूसरे मैच में उसे हार मिली और अब सभी की नजरें इंदौर में रविवार को होने वाले तीसरे वनडे पर हैं। इस मैच में जो टीम जीतेगी वो सीरीज अपने नाम करेगी। ये मैच निर्णायक है और इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे हैं।
सिर्फ गंभीर ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल भी कोच के साथ भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक में दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। राहुल ने पिछले मैच में शतक जमाया और वह चाहेंगे कि तीसरे मैच में भी उनके बल्ले से शानदार पारी निकले।
हमेशा आते हैं खिलाड़ी
इंदौर में जब भी मैच होता है तो टीम इंडिया के खिलाड़ी बाबा महाकाल के दरबार में हाजरी लगाने आते हैं। फिर चाहे भारत की महिला टीम हो या फिर पुरुष टीम। भारत की महिला टीम भी कई बार इस मंदिर में आ चुकी है। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भी कई बार इस मंदिर में आ चुके हैं। राहुल आईपीएल-2024 के दौरान भी आए थे। वहीं साल 2023 में वह अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ भी इस मंदिर में आए थे। गंभीर भी जब भी इंदौर में होते हैं अधिकतर मौकों पर वह इस मंदिर में आते हैं।
भारत की जीत की दरकार
ये मैच भारत की साख के हिसाब से काफी अहम है। न्यूजीलैंड ने वैसे भी गंभीर को काफी दर्द दिए हैं। गंभीर की कोचिंग में ही भारत को भारत में न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा था। इसका असर भारत के टेस्ट चैंपियनशिप अभियान पर पड़ा था। गंभीर नहीं चाहेंगे कि उनके रहते कीवी टीम भारत को वनडे में भी उसके ही घर में हरा दे।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ऑलराउंडरों की प्रयोगशाला में जल रही भारतीय टीम, भटके हुए लग रहे \“मेन इन ब्ल्यू\“
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ऑलराउंडरों की प्रयोगशाला में जल रही भारतीय टीम, भटके हुए लग रहे \“मेन इन ब्ल्यू\“ |
|