Bihar railway news: अब यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी–आनंद विहार एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। New Jalpaiguri Delhi Express: खगड़िया–समस्तीपुर रेलखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। वर्षों से सुपरफास्ट के रूप में संचालित ट्रेन संख्या 12523/24 न्यू जलपाईगुड़ी–नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब अपना सुपरफास्ट दर्जा खो देगी।
रेलवे ने इस ट्रेन को डाउनग्रेड करते हुए मेल/एक्सप्रेस श्रेणी में शामिल कर दिया है। यह बदलाव 21 मार्च 2026 से प्रभावी होगा। रेलवे के इस निर्णय से समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय समेत उत्तर बिहार के हजारों यात्रियों पर सीधा असर पड़ेगा, जो दिल्ली आने-जाने के लिए इस ट्रेन पर निर्भर रहे हैं।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का आधिकारिक आदेश
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 12523/24 को समाप्त मानते हुए इसे नई संख्या 15725/15726 प्रदान की गई है। अब यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी–आनंद विहार एक्सप्रेस के नाम से चलेगी।
ट्रेन की श्रेणी बदलने के साथ ही किराया ढांचे में भी संशोधन किया जाएगा। सुपरफास्ट टैग हटने से यात्रियों को अब सुपरफास्ट सरचार्ज नहीं देना होगा, जिससे टिकट के दाम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
21 मार्च से बदलेगा ट्रेन नंबर
फिलहाल ट्रेन संख्या 12523 प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को संचालित होती है, जबकि 12524 बुधवार और रविवार को चलती है।
रेलवे के नए आदेश के अनुसार—
- 12523 15725 (21 मार्च 2026 से)
- 12524 15726 (22 मार्च 2026 से)
नए नंबर के साथ यह ट्रेन मेल/एक्सप्रेस श्रेणी में परिचालित होगी।
2009-10 में हुई थी घोषणा
इस ट्रेन की शुरुआत का इतिहास भी खास रहा है। तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2009-10 के रेल बजट में इस ट्रेन की घोषणा की थी। इसके बाद 31 मार्च 2010 से यह नियमित रूप से चलनी शुरू हुई। उस समय इसे न्यू जलपाईगुड़ी–आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में प्रस्तावित किया गया था।
नई दिल्ली से हुई शुरुआत
ट्रेन की घोषणा के समय आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन का निर्माण पूरा नहीं हुआ था। इसी कारण इसकी सेवा नई दिल्ली स्टेशन से शुरू की गई थी। बाद में आनंद विहार स्टेशन बन जाने के बावजूद यह ट्रेन लंबे समय तक नई दिल्ली से ही संचालित होती रही, जिससे यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलता था।
पहले भी बदला जा चुका दर्जा
यह पहली बार नहीं है जब किसी ट्रेन का सुपरफास्ट दर्जा समाप्त किया गया हो। इससे पहले वैशाली एक्सप्रेस को भी सुपरफास्ट से मेल/एक्सप्रेस श्रेणी में बदला गया था। उस समय यात्रियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। अब उसी तर्ज पर न्यू जलपाईगुड़ी–नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी डाउनग्रेड किया गया है। |
|