Tesla Model Y की बिक्री में भारत में आई गिरावट।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एंट्री के कुछ ही महीनों बाद Tesla को अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Model Y की बिक्री को लेकर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। Bloomberg रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीद के मुताबिक डिमांड न मिलने के कारण Tesla अब चुनिंदा ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। हालांकि यह छूट किसी आधिकारिक प्राइस कट की तरह नहीं है, बल्कि इसे टेस्ट ड्राइव और कस्टमर इंटरैक्शन के दौरान केस-बाय-केस आधार पर दिया जा रहा है।
Tesla ने भारत में कितनी Model Y यूनिट्स मंगाईं?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Tesla ने पिछले साल भारत में करीब 300 यूनिट्स Model Y इम्पोर्ट की थीं। लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी इनमे से लगभग एक-तिहाई यूनिट्स अब तक अनसोल्ड बताई जा रही हैं। इसी बचे हुए स्टॉक को जल्दी निकालने के लिए कंपनी ने चुनिंदा गाड़ियों पर 2 लाख रुपये तक की इंसेंटिव स्कीम शुरू की है।
सबके लिए नहीं है ये डिस्काउंट
Bloomberg के अनुसार, Tesla की यह छूट हर ग्राहक के लिए ओपन डिस्काउंट नहीं है। यह रणनीति बताती है कि कंपनी किसी बड़े स्तर की कीमत घटाने के बजाय कुछ खास गाड़ियों को जल्दी बेचने पर फोकस कर रही है। यानी यह एक तरह की टैक्टिकल सेल्स स्ट्रैटेजी है, न कि पूरे मॉडल की कीमतों में बदलाव।
प्रीमियम कीमत बनी सबसे बड़ी रुकावट
Tesla ने भारत में शुरुआत सिर्फ एक ही मॉडल (Model Y) से की है और वह भी पूरी तरह इम्पोर्टेड यूनिट के तौर पर। रिपोर्ट के मुताबिक, इम्पोर्ट ड्यूटी लगने के बाद Model Y की कीमत करीब ₹60 लाख तक पहुंच जाती है। यह कीमत इसे सीधे लक्जरी EV सेगमेंट में ले जाती है, जिससे इसका ग्राहक बेस सीमित हो जाता है। भारत जैसे मार्केट में, जहां कीमत और लोकल सपोर्ट खरीदारी में बड़ी भूमिका निभाते हैं, वहां इतनी प्रीमियम प्राइसिंग कई ग्राहकों के लिए बड़ी बाधा बन सकती है।
बुकिंग तो हुई, लेकिन रजिस्ट्रेशन कम क्यों?
रिपोर्ट के मुताबिक, Model Y को लेकर शुरुआती दौर में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था और सैकड़ों बुकिंग भी दर्ज हुईं। लेकिन इसके मुकाबले वाहनों के रजिस्ट्रेशन काफी कम रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स अनुसार, कई संभावित ग्राहकों ने तब दोबारा सोचा जब उन्होंने Model Y की तुलना BMW और BYD जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक SUVs से की। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कुछ विकल्पों में बेहतर प्राइसिंग और मजबूत लोकल सपोर्ट मिलने के कारण ग्राहकों का झुकाव दूसरी तरफ हो गया। |